.

हेयर वॉश के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियाँ, हो जायेंगे गंजा | This Mistake After Hair Wash

This Mistake After Hair Wash : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | People do many things to take care of their hair. But while taking a bath and after that, we do some such mistakes which can cause a lot of harm. As we see that most women wrap a towel on their head after bath. The reason behind doing this is that she thinks that her hair will dry quickly. But do you know that doing so can cause serious damage to your hair and we should avoid doing so. There are many disadvantages of wrapping a towel on wet hair.

 

Online bulletin dot in : अपने बालों की रख रख रखाव के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन नहाते समय और उसके बाद हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऑनलाइन बुलेटिन, जैसे हम देखते हैं कि ज्यादातर महिलाएं नहाने के बाद सिर पर तौलिया लपेट लेती हैं।

This Mistake After Hair Washतू भी पायेगा कभी, फूलों की सौगात, धुन अपनी मत छोड़ना, सुधरेंगे हालात | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

ऐसा करने के पीछे वजह है कि वह सोचती हैं कि उनके बाल जल्दी सूख जाएंगे। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करने से आपके बालों को काफी गंभीर नुकसान हो सकते हैं और हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। गीले बालों पर तौलिया लपेटने के कई नुकसान होते हैं। (This Mistake After Hair Wash)

 

बाल धोने के बाद तौलिया लपेटने से होते हैं ये नुकसान

 

डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन:

 

गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है और इससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक है। (This Mistake After Hair Wash)

 

बालों हो जाते हैं ड्राई:

 

नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ने का सबसे बुरा असर तो यह है कि इससे आपके बाल हमेशा के लिए ड्राई हो सकते हैं। इसके साथ ही बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। नेचुरल ऑइल खत्म होने से बाल रफ हो जाते हैं। (This Mistake After Hair Wash)

 

झड़ सकते हैं आपके बाल:

 

नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं। वहीं, बालों की चमक भी खो सकती है। (This Mistake After Hair Wash)

 

टूट जाते हैं कमजोर बाल:

 

जो लोग हेयरफॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। बालों में टॉवल पलेटने पर आपके कमजोर बाल खिंचकर टूट सकते हैं। ऐसे में कई बाल जड़ से टूट जाते हैं वहीं कई हेल्दी बाल भी टॉवल के धागों में उलझकर आधे टूट जाते हैं। ऐसा करने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं। (This Mistake After Hair Wash)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महाराष्ट्र बिजली विभाग निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू | Maharashtra Bijli Vibhag Bharti 2023

 


Back to top button