.

सूखे हुए नीम्बू को फेंकने की ना करें भूल, बड़े काम आ सकते हैं आपके, ऐसे करें इस्तेमाल | Dried Lemons Uses

Dried Lemons Uses : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Almost everyone knows the benefits of fresh lemon and also how to use it. But, very few people understand what to do with a dried lemon. Actually juice does not come out easily from dried lemon and if it comes out then it is only nominal.(Dried Lemons Uses)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Dried Lemons Uses : ताजा नींबू के फायदे लगभग सभी जानते ही हैं और साथ ही इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है यह भी. लेकिन, नींबू सूख जाने पर उसका क्या करना है यह कम ही लोगों को समझ आता है. असल में सूखे हुए नींबू से आसानी से रस नहीं निकलता है और अगर निकलता भी है तो नाममात्र. (Dried Lemons Uses)

 

ताजा नींबू एक से 2 हफ्तों में ही सूख जाते हैं और सूखते हुए नींबू बाहर से कड़क होने लगते हैं और सूखकर काले नजर आते हैं जिससे उसका इस्तेमाल करने के बजाय लोग उसे कूड़ेदान में फेंकना ही सही समझते हैं. लेकिन, अगर आप भी नींबू सूख जाने पर फेंक देते हैं तो गलती कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूखे हुए नींबू कई तरह से काम में लाए जा सकते हैं. (Dried Lemons Uses)

 

सूखे हुए नींबू का कैसे करें इस्तेमाल | How To Use Dried Lemons

 

खाने में इस्तेमाल (Dried Lemons Uses)

 

सूखे हुए नींबू का टेस्ट खट्टा और हल्का मीठा हो जाता है. इन नींबूओं को खाने में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखे नींबू सूप, स्टू, तरी या मछली आदि बनाने में काम आते हैं. इन सूखे नींबुओं को काटकर पानी में डालकर इस पानी को पी सकते हैं या हर्बल टी बनाने में भी इनका इस्तेमाल देखने को मिलता है. (Dried Lemons Uses)

 

बनाएं क्लीनिक एजेंट (Dried Lemons Uses)

 

घर के फर्श, दीवार के टाइल्स और किचन टॉप की सफाई करने में भी सूखे नींबू काम आते हैं. इनसे घर में ही क्लीनिट एजेंट बनाकर तैयार किया जा सकता है. क्लीनिक एजेंट बनाने के लिए सूखे नींबू काटें, नमक (Salt) मिलाएं और इसमें पानी डालकर कुछ देर उबालें. जब घोल उबल जाए तो इसे ठंडा करके सफाई के लिए इस्तेमाल करें. घर का कोना-कोना चमक जाएगा. (Dried Lemons Uses)

 

चॉपिंग बोर्ड साफ करने के लिए (Dried Lemons Uses)

 

सूखे हुए नींबुओं का इस्तेमाल चॉपिंग बोर्ड साफ करने में हो सकता है. चॉपिंग बोर्ड (Chopping Board) पर सब्जियां और फल आदि काटे जाते हैं. इसकी साबुन से सफाई करने के अलावा नींबू से भी सफाई की जा सकती है. सूखे नींबू नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करते हैं और चॉपिंग बोर्ड को चमका देते हैं. चॉपिंग बोर्ड पर हल्का नमक डालें और उसके बाद नींबू से घिसकर सफाई करें. (Dried Lemons Uses)

 

धोएं चिकने बर्तन (Dried Lemons Uses)

 

बर्तनों में कुछ भी चिपचिपाहट और वसायुक्त पकाने पर बर्तनों के ऊपर चिपचिपी चिपकनाहट जम जाती है. इन चिकने बर्तनों को धोने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है. नींबू को बर्तन की सतह पर रगड़ने पर ही आपको चिकनाहट छूटती हुई नजर आने लगेगी. (Dried Lemons Uses)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Dried Lemons Uses

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

TV चैनलों से होगी छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों की पढ़ाई, सरकार ने स्कूलों में D2H लगाने दिए निर्देश, इन कक्षाओं के सभी विषयों का होगा प्रसारण | CG News

 


Back to top button