डाक्टर ने अश्लील MMS बनाकर पहले युवती से ठगे 50 हजार रुपए, फिर शिक्षक दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप, दोनों गिरफ्तार | newsforum
रायपुर / कोंडगांव | कोंडगांव के केशकाल में डॉक्टर द्वारा MMS बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की ठगी करने व शिक्षक दोस्त के साथ मिलकर युवती को जान से माने व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक व डॉक्टर की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप व ठगी के आरोपी डॉक्टर व शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बोरगांव के रहने वाले दीपंकर विश्वास ने कुछ दिन पहले युवती का उसके ब्वायफ्रेंड के साथ MMS बना लिया था। दीपंकर खुद को डाक्टर बताता था और एक क्लीनिक भी चलाता है।
युवती का MMS बनाने वाला झोलाछाप डाक्टर दीपंकर लगातार इस बात की धमकी दे रहा था कि वो इसे वायरल कर देगा, यही नहीं लड़के से मिलने उसके कमरे में आती हो, ये जानकारी परिवारवालों को भी दे देगा। बदनामी के डर से लड़की ने अपने दोस्त की मदद से उस कथित डाक्टर को 50 हजार रुपए दे भी दिए थे लेकिन डाक्टर मान नहीं रहा था।
रविवार को जब युवती अपने कमरे में थी, तभी अचानक से कथित डाक्टर दीपंकर अपने शिक्षक साथ लेंकट विजय किशोर के साथ युवती के कमरे में पहुंच गया। दोनों आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी और फिर दोनों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया।