.

फिर से चल पड़ी लूना ! अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दिखाई, फुल चार्ज में देगी 75 से 150 किलोमीटर की तगड़ी रेंज… E Luna

Top Business News: E Luna :

 

 

Top Business News: E Luna : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मोपेड लूना एक समय में काफी लोकप्रिय रही है। फिर आ जाओ मेरी लूना. अब लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में सड़कों पर दौड़ सकेगी। काइनेटिक ग्रीन ने आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लूना लॉन्च कर दी है। यहां जानिए नई लूना में आपको क्या नए फीचर्स और तकनीक मिल रही है। पुराने मॉडल की कीमत की तरह यह लूना भी आपके बजट में होगी या नहीं? (E Luna)

 

फुल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर:- कंपनी ने अपने सेगमेंट के मोपेड में बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स पेश किए हैं. आजकल लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो कंपनी ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए E Luna को लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक लूना की टॉप रेंज 110 किमी की है, जो इसे कम दूरी के लिए एक बहेतरीन ऑप्शन बनाता है. इलेक्ट्रिक लूना तीन वेरिएंट में आएगी. इसका 110 किमी की रेंज देने वाला वेरिएंट मार्केट में आने के लिए तैयार है, इसके 80 और 150 किलोमीटर की टॉप रेंज देने वाले वेरिएंट पर फिलहाल काम चल रहा है. (E Luna)

 

https://twitter.com/i/broadcasts/1lDxLPemMevxm

 

पहले जब पेट्रोल लूना चलती थी, तो पेट्रोल 40 रुपये/ लीटर था. ऐसे में लगभग 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता था. अब 10 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर ही चलेगी इलेक्ट्रिक लूना. जिन लोगों को डेली ऑफिस या बार-बार बाहर आना जाना पड़ता है उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. ई लूना में एक किलोमीटर में मात्र 10 पैसे का खर्चा आएगा. फुल चार्ज करने के लिए केवल 15 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. (E Luna)

 

नितिन गडकरी ने लूना के लॉन्च पर कहा:- नितिन गडकरी ने कहा कि जो एवरेज क्लास के लोग हैं और 20 से 25 हजार जिनकी सैलरी है, ऐसे लोगों के लिए ई-लूना वरदान साबित होगी. आत्मनिर्भर भारत के लिए ई लूना फायदेमंद साबित होगी. वैसे ई लूना के लिए प्री बुंकिग पहले सी ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस ई- बाइक को लेना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 500 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं. (E Luna)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

E Luna

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button