.

छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…कई जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके | Earthquake in Chhattisgarh

अम्बिकापुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Earthquake tremors have been felt in many districts including Surguja, Surajpur, Korea of ​​Chhattisgarh. The tremors of the earthquake were felt at 10.28 am. Earthquake intensity of 4.01 has been reported. Earthquake tremors have also been felt in Korea of ​​Surguja division including Ambikapur. Utensils kept in the house fell. As soon as people felt this shock, they got scared and came out of the house.

 

Online bulletin dot in : छत्तीसगढ़ के सरगुजा , सूरजपुर , कोरिया सहित कई जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके सुबह 10.28 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.01 की जानकारी मिली हैं। भूकंप के झटके अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग के कोरिया में भी महसूस किए गए हैं।घर में रखे बर्तन गिर गए.

जैसे ही लोगों ने यह झटका महसूस किया तो वे घबरा गए और घर से बाहर निकल गए. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.1 थी. इसका केंद्र अंबिकापुर से उत्तर पश्चिम में 22 किलोमीटर दूर भटगांव के जंगल को बताया जा रहा है.

 

भूकम्प की अनुमानित तीव्रता 4.1 रिक्टर माँपी गयी जो एक मोडरेट श्रेणी का भूकम्प अर्थात हल्के से उच्च तीव्रता का था। इस श्रेणी के भूकम्प से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है जो कच्चे बनावट को नुकसान पहुंचा सकता है। परन्तु भूकम्पीय क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है। (Earthquake in Chhattisgarh) अभी आधिकारिक जानकारी आने में कुछ समय लगेगा ।

हालांकि 16 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब अंबिकापुर में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.(Earthquake in Chhattisgarh)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

झारखंड में पीजीटी शिक्षकों के 3120 पदों पर भर्ती, 5 अप्रैल से करें आवेदन | JSSC PGT Recruitment 2023

 


Back to top button