.

पूर्व महामहिम राष्ट्रपति डॉ. के. आर.नारायणन जी का निर्वाण दिवस पर विशेष | ऑनलाइन बुलेटिन

राजेश कुमार बौद्ध

©राजेश कुमार बौद्ध

परिचय- प्रधान संपादक, प्रबुद्ध वैलफेयर सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश


 

देश के पहले दलित राष्ट्रपति थे उनका सम्पूर्ण जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। वे केरल के एक गांव में फूस की झोंपड़ी में 1920 में पैदा हुए उनके पिता आयुर्वेदिक ओषधिओं के ज्ञाता थे इसीसे वे अपना परिवार चलाते थे। गरीबी इतनी भयंकर कि 15 km. दूर सरकारी स्कूल में पैदल पढ़ने जाते थे, कभी कभी फीस न होने पर उन्हें कक्षा से बाहर खड़ा होना पड़ता था! उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की ज़ब वह भारत लौटे तो उनके प्रोफेसर ने एक पत्र भारत के प्रधानमंत्री ” जवाहर लाल नेहरू ” के नाम उन्हें दिया उस पत्र में उनकी प्रतिभा का उल्लेख था चूंकि उन्होंने तीन वर्ष का कोर्स दो साल में विशेष योग्यता के साथ पास किया था। जब वह पत्र उन्होंने नेहरू जी को दिया तो नेहरू जी ने उन्हें राजदूत नियुक्त कर दिया।सेवानिवृत होने पर उन्हें JNU का कुलपति बनाया गया था। एक बार वे उप राष्ट्रपति रहे उसके बाद वे भारत के दसवें पहले दलित राष्ट्रपति बने ।

 

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बिना हस्ताक्षर किये फाइल यह कहते हुए वापस कर दी की 10 न्यायाधीशों के इस पेनल में एक भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के जज क्यों नहीं है। उनके तेवर देखकर सरकार में हड़कंम मच गया तब जाकर मुख्य न्यायाधीश के रूप में माननीय के.जी. बालकृष्णन को बनाया गया। जो अनुसूचित जाति के पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश बने। इस को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अलावा पिछड़ी जातियों के लोग भूल नहीं सकते। ये भी केरल के ही थे।

 

दूसरा कड़ा कदम जब उठाया तब वाजपेयी सरकार ने सावरकर को भारत रत्न देने के प्रस्ताव को वापस कर दिया !

 

तीसरा कड़ा कदम जब उठाया तब वाजपेयी सरकार ने उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया।

 

ऐसे महामहिम की आज जरूरत है, ऐसे महान पुरुषों को उत्तर भारत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अलावा पिछड़ी जाति के लोग जानते तक नहीं। लोगों द्वारा समाज में यह भ्रम फैलाया गया है कि दलित लोग शिक्षा के लायक नहीं थे। जबकि संविधान सभा में 14 महिलाएं ग्रजुऐट थी एक अनुसूचित जाति की महिला ग्रेजुएट थी। हजारों लोग ब्रिटिश शासन में उच्च शिक्षित थे। दूसरे महामहिम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जिनके नाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वे तथा डॉ. के. आर. नारायणन सभी अंग्रेओ के इंग्लिश स्कूल में पढ़े थे ।

 

महामहिम राष्ट्रपति डॉ. के.आर. नारायणन जी ने सन 1948 में अंग्रेजी साहित्य में प्रथम श्रेणी से एमए पास किया। एमए पास करने के बाद उन्होंने’ महाराजा कालेज में अंग्रेजी प्रवक्ता पद के लिये आवेदन किया। लेकिन त्रावणकोर के दीवान सी.पी. रामास्वामी अय्यर ने नारायणन जी को प्रवक्ता पद पर काम करने से रोक दिया और कहा कि आपको सिर्फ़ क्लर्क पद पर ही कार्य करना होगा अय्यर के मन मे जातीय भेदभाव इस क़दर भरा हुआ था कि वह कामगार किसान आदिवासी-कबाइली जमात के किसी भी युवक – युवतियों को प्रवक्ता पद पर आसीन होते सहन नही कर सकता था। स्वाभिमानी डॉ. के आर नारायणन जी ने क्लर्क की नौकरी पर काम करने से साफ-साफ इंकार कर दिया।

 

इस घटना के 4 दशक बाद सन 1992 में उपराष्ट्रपति बनने पर उनके गृह राज्य केरल विवि के उसी सीनेट में उनका जोरदार स्वागत हुआ। उस वक़्त की तत्कालीन जातिवादियों पर तंज कसते हुए नारायणन जी ने कहा “आज मुझे उन जातिवादियों के दर्शन नही हो रहे हैं ” जिन्होंने वंचित जमात का सदस्य होने के कारण इसी विवि में मुझे प्रवक्ता बनने से वंचित कर दिया था”।

 

1946 में डॉ. के आर नारायणन जी दिल्ली में बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी से मिलने आये थे। डॉ. अम्बेडकर जी उस समय के वायसराय की काउंसिल में श्रम विभाग के सदस्य थे। नारायणन जी की योग्यता को देखते हुए बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जी ने उन्हें दिल्ली में ही भारत ओवरसीज विभाग (जिसे अब ” विदेश विभाग ” कहा जाता है) में 250 रुपये प्रतिमाह पर सरकारी नौकरी दिलवा दी।

 

डॉ. के आर नारायणन जी टोकियो,लंदन,ऑस्ट्रलिया, हनोई में स्थिति भारतीय उच्चायोग में प्रतिष्ठित पदों पर रहे और चीन के राजदूत भी नियुक्त हुए। वहाँ से रिटायर होने के बाद सन 1979 से 1980 तक जेएनयू के कुलपति रहे। सन 1980 से 1984 तक अमेरिका के राजदूत भी रहे।

 

डॉ. के आर नारायणन जी 14 जुलाई 1997 को भारत के दसवें राष्ट्रपति चुने गए। डॉ. नारायणन जी वह व्यक्ति थे जिन्होंने वंचित वर्ग के लोगों के लिये उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने का रास्ता खोला था।

 

उच्चतम न्यायालय के तत्कलीन मुख्य न्यायाधीश ए एस आनंद ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के लिये दस न्यायविद उच्च न्यायालयों के कानून विशेषज्ञों का एक पैनल बनाकर मंजूरी के लिये राष्ट्रपति को भेजा था।डॉ. के आर नारायणन जी ने उस फाइल को स्वीकृति करने की बजाय टिपण्णी लिखी- ” क्या इन दस व्यक्तियों के पैनल में रखने के लिये उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों में भारत में अनुसूचित वर्ग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति का एक भी व्यक्ति योग्य न्यायाधीश नही है? ” देश के राष्ट्रपति की इस टिप्पणी से सरकार से लेकर न्यायालय में हड़कंप सा मच गया। न्यायिक पदों के लिए देश में वंचितों और आदिवासियों के प्रतिनिधित्त्व पर बहस शुरू हो गई ।

 

एक समय ऐसा भी आया जब राष्ट्रपति डॉ. के आर नारायणन जी किसी दौरे पर थे और उन्हें जिस होटल में ठहराया जाना था, उसी दौरान दक्षिण पंथी मनुवादी के पक्षधर लोगों ने मिलकर डॉ.के आर नारायणन जी मारने की कोशिश की थी। परन्तु होटल के लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया था।

 

एक राष्ट्रपति की इस बेबाक टिप्पणी ने वंचित जमात के लोगों के लिये सर्वोच्च न्यायालय में प्रवेश का रास्ता खोला गया था। सत्तारूढ़ मनुवादियो के अनुसार नही चलने के कारण ही डॉ. के आर नारायणन जी ने दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। डॉ. के आर नारायणन जी पहले देश के राष्ट्रपति थे जो अनुसूचित वर्ग से थे। जबकि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ते समय उन्हें सामान्य श्रेणी में चुनाव लड़ा था।

 

वर्तमान महामहिम राष्ट्रपति आप भी इनसे कुछ सीख लीजिये। समाज इसका हिसाब आपसे जरूर पुछेगा।


नोट– उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.


ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में बेटियों के पर बढ़ते अपराध के खिलाफ महतारी हुंकार रैली, विधानसभा की माताएं- बहने शामिल होकर करें आवाज बुलंद – अंजू बघेल | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button