.

ओला दे रहा घर बैठे कमाई करने का शानदार मौका! हर महीने होगी 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की कमाई, यहाँ जाने कमाई करने का प्रोसेस | Ola Taxi Facility

Ola Taxi Facility : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | Life has become easier due to the advent of taxi services like Ola and Uber. Now people can easily reach their destination by booking Ola whenever they want. Where their time is saved, on the other hand, many people earn bumper by driving Ola cabs or by getting their vehicle attached to Ola. If you want, you can easily earn as much money as a middle class person does from his job.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ओला और ऊबर जैसी टैक्सी सेवाओं के आने की वजह से जिंदगी आसान बन गई है. अब लोग जब चाहते हैं, वे आसानी से ओला की बुकिंग करके गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. जहां उनका समय बचता है तो वहीं कई लोगों की ओला कैब चलाकर या फिर अपनी गाड़ी ओला में अटैच करवाकर बंपर कमाई भी हो जाती है. आप चाहें तो आसानी से उतने रुपये की कमाई कर सकते हैं, जितना किसी एक मिडिल क्लास वाला शख्स अपनी नौकरी से करता है. (Ola Taxi Facility)

 

ओला की शुरुआत साल 2010 की गई थी. देखते ही देखते कुछ ही समय में ओला की देशभर में पहचान बनी और रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन से ओला कार की बुकिंग करने लगे.

 

कितनी होती है कमाई

 

ऐप बेस्ड कंपनियों के साथ आज बेरोजगार से लेकर कॉलेज स्टूडेंट, रिटायर्ड आर्मी पर्सन, रिटायर्ड कर्मचारी, हाउस वाइफ और यहां तक कि बिजनेसमैन भी जुड़ रहे हैं. इन्होंने या तो अपनी गाड़ी इन कंपनियों को दी है या वे खुद ड्राइवर का काम कर रहे हैं. इन कंपनियों में जिन्होंने गाड़ी लगाई है या जो ड्राइवर के रूप में जुड़े हैं, उनका कहना है कि मंथली इनकम 50,000 से 1 लाख रुपए तक होती है. जिनके पास 5-6 या ज्यादा गाड़ियां हैं उनकी मंथली इनकम 2 से 2.25 लाख रुपए तक है. (Ola Taxi Facility)

 

ये है कमाई करने का प्रोसेस

 

ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका देती है. 2-3 कार से शुरू कर कारों की कितनी भी संख्‍या हो सकती है. आप जब चाहें इससे बढ़ा भी सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है. जितनी कारें जोड़ेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी. (Ola Taxi Facility)

 

कंपनी ने बढ़ाई ये सुविधा

 

कंपनी इसके लिए एक खास सुविधा दे रही है कि अब आप एक ही ऐप से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं. इस बारे में ओला ने अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://partners.olacabs.com/attach (Ola Taxi Facility)

 

बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट्स

 

आपके डॉक्युमेंट्स- पैन कार्ड, कैंसिल चेक या पासबुक, आधार कार्ड, घर का पता.

कार के डॉक्युमेंट्स- व्हीकल आरसी, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस.

ड्राइवर के डॉक्युमेंट्स- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, घर का पता, वेरिफिकेशन.

 

हर कार से होगी 30-35 हजार तक इनकम

 

ओला अपने साथ ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से चला रही है. जो एक कार के साथ ओला से जुड़े हैं, उनके अनुसार हर खर्च काटने के बाद 30 से 35 हजार रुपए मंथली इनकम हो रही है. ऐसे में जितनी कारें होंगी, इसी हिसाब से कुल रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. इसमें से आपको ड्राइवर्स को सैलरी देनी होगी, जितनी आपने तय की है. (Ola Taxi Facility)

 

ये है कमाई का प्रोसेस

 

सबसे पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर ओला के नजदीकी ऑफिस में जाना होगा. वहां आपको संबंधित टीम को यह जानकारी देनी होगी कि आप ओला के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं. ओला की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड करेगी. सब कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. पूरी प्रक्रिया में 8 से 10 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद आपकी फ्लीट ओला के साथ चलनी शुरू हो जाएगी. ड्राइवर को सैलरी फ्लीट ओनर देगा, ना कि कंपनी सीधे उन्हें सैलरी देगी. आपके फ्लीट में जितनी कारें होंगी, उतने ड्राइवर्स का इंतजाम आपको करना होगा. (Ola Taxi Facility)

 

आपको दी जाएंगी ये सुविधाएं

 

इसके बाद ओला आपको एक ऐप एपलब्ध कराएगी, जिसके जरिए आप अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग कर पाएंगे. इसके जरिए हर कार की बुकिंग और उससे होने वाली अर्निंग की भी जानकारी मिलेगी.आपकी फ्लीट के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग ओला देगी, जिससे उन्हें हर बात की जानकारी हो. महीने का पूरा रेवेन्यू आपके बैंक खाते में आ जाएगा. (Ola Taxi Facility)

 

कैसे होती है इनकम

 

अगर कोई बुकिंग पीक ऑवर्स में होती है तो उस पर 200 रुपए तक बोनस मिलता है. अगर दिन में 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस जो 800 से 850 रुपए है, आपको अतिरिक्त मिलेगा. 7 राइड पूरी होने पर मिनिमम 600 रुपए तक अतिरिक्त बोनस है. एयरपोर्ट ड्रॉप पर भी कंपनी बोनस देती है. (Ola Taxi Facility)

 

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

Ola Taxi Facility

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

CG Vyapam का सर्वर डाउन : नौकरी और प्रवेश परीक्षाओं के Online आवेदन के लिए एक अलग वेबासाइट, एक क्लिक में इस लिंक से भरे फॉर्म….

 


Back to top button