कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ‘नियमितीकरण’ का लाभ, प्रक्रिया पूरी, सरकार के पास भेजा गया प्रस्ताव | Employees Regularization
Employees Regularization : Online Bulletin
Employees Regularization : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कर्मचारियों को जल्द नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है। लंबे समय से कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में सेवा देने के बाद कर्मियों के 2 साल का अनुबंध काल पूरा हो चुका है। ऐसे में अब तक उन्हें नियमितीकरण का लाभ नहीं मिला है।
हिमाचल सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले डॉक्टर को नियमितीकरण का इंतजार है। प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में सेवा दे रहे डॉक्टर सितंबर महीने में 2 साल का अनुबंध पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने नियमित नहीं किया गया है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से नियमितीकरण के संबंध में मामला सरकार को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द इसकी मंजूरी मिल सकती है। सरकार से नियमितीकरण की अनुमति मिलने के बाद ही नियमितीकरण के आदेश जारी किए जाएंगे।(Employees Regularization)
दूसरी और हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी महासंघ द्वारा सरकार से बड़ी मांग की जा रही है। महासंघ की मांग है कि जल्दी डॉक्टर को नियमितिकरण का लाभ दिया जाए ताकि उन्हें वित्तीय नुकसान ना उठाना पड़े। वर्षों से रिक्त चल रहे खंड शिक्षा अधिकारी के पदों को डीपीसी के माध्यम से भरने में भी स्वास्थ्य विभाग असमर्थ रहा है। ऐसे में संघ द्वारा मांग की गई है कि चिकित्सकों की सिक्योरिटी लिस्ट उच्चतम और उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार डेट ऑफ जॉइनिंग से बनाई जाए।(Employees Regularization)
वहीं हिमाचल सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 265 नर्सों को नियमित किया गया है। दिवाली के शुभ अवसर पर 265 नर्सों को नियमित कारण का लाभ देते हुए इसके आदेश जारी कर लिए गए हैं। हालांकि इनका 2 साल का सेवाकाल मार्च में पूरा हो गया था लेकिन हाल ही में जारी हुई अधिसूचना के बाद उनकी सेवा को नियमित किया गया है।(Employees Regularization)
ऐसे में उन्हें रेगुलर कर्मचारियों की तरह ही वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन नियमित हुई नर्सों में से 40 नर्स टांडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की भी शामिल है। प्रदेश के सभी नर्सों के नियमित होने पर हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग एसोसिएशन की चेयरपर्सन ने हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री को बधाई दी है।(Employees Regularization)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
देखें वीडियो : शख्स ने मेट्रो में ही बना डाला ‘हैंगिंग झूला’, लोग बोले… | Metro Viral News