.

तेजी से बढ़ेगी आंखों की रोशनी, चश्मा लगाने की भी नहीं होगी झंझट | 5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally

5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Poor lifestyle and lack of nutritious diet harm our body in various ways. It is believed. If you pay a little attention to your diet and eat such things in the diet, which work to increase eyesight, then we can control this problem and avoid spectacles. Here we are telling you what things you can include in your diet to increase your eyesight.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : खराब लाइफस्‍टाइल और पोषण से भरपूर डाइड का नहीं होना हमारे शरीर को विभिन्न तरीको से नुकसान पहुंचाते है. माना जाता है. अगर आप अपने खान-पान पर थोड़ा ध्‍यान दें और ऐसी चीजों को डाइट में सेवन करें करें जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करते हैं तो हम इस समस्‍या को कंट्रोल कर सकते हैं और चश्‍मा से भी बच सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने डाइट में किन चीजों को शामिल कर अपने आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally

लाल शिमला मिर्च (Red Peppers) में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और ये आंखों के ब्‍लड वेन्‍स को हेल्‍दी रखने के काफी मदद करता है. शोधों में पाया गया है कि इसके सेवन से कैटरेक्‍ट यानी मोतियाबिंद होने का खतरा घट जाता है. इस तरह अगर आप ब्राइट कलर के लाल शिमला मिर्च का सेवन करें तो ये आई फ्रेंडली होता है जिसमें मौजूद विटामिन सी और ई आंखों को हेल्‍दी रखने में मदद करता है. इसके अलावा, आप गोभी, पपीता, बेरीज आदि का भी सेवन कर सकते हैं. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

 

अगर आप रोज एक मुट्ठी बादाम, सूरजमुखी का बीज(Sunflower Seeds, Nuts) का सेवन करें तो इसमें मौजूद विटामिन ई भी आंखों को हेल्‍दी रखने में मदद करता है और आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करता है. इसके नियमित सेवन से आंखों पर उम्र के असर को भी कम किया जा सकता है. आप इसके लिए हैजल नट, मूंगफली आदि का भी रेग्‍युलर सेवन कर सकते हैं. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

 

आप जहां तक हो सके अपने डाइट में केल, पालक और तरह तरह के हरी पत्‍तेदार साग (Dark Leafy Greens) को शामिल करें. इनमें भी विटामिन सी और ई भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं. इन प्‍लांट बेस्‍ट विटामिन ए के सेवन से लॉन्‍ग टर्म आई डिजीज के खतरे को कम किया जा सकता है जो आंखों की रोशनी को भी बढ़ाता है. यहां तक की यह रतौंधी और मोतियाबिंद की समस्‍या को भी होने से रोकता है. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

 

आंखों में मौजूद रेटिना को दो तरह के ओमेगा 3 फैटी एसिड की जरूरत होती है. डीएचए और ईपीए. ये दोनों ही सैल्‍मन फिश (Fish) में काफी मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा, टूना, ट्रॉट जैसे समुद्री म‍छलियों में भी ये काफी मात्रा में पाया जाता है. ओमेगा 3 ग्‍लूकोमा के खतरे को भी कम करने में मदद करता है. यह ड्राई आई की समस्‍या को कम करता है जिसका आप सप्‍ताह में कम से कम 2 दिन सेवन करें तो फायदा मिलेगा. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

 

अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आप अपनी डाइट में दाल और बीन्‍स (beans) को शामिल कर भी आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं. इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर, लो फैट आदि होता है. चना दाल, राजमा, ब्‍लैक आई बीन्‍स आदि का सेवन करें तो इसमें मौजूद जिंक रात के विजन को शार्प करता है और उम्र के असर को भी धीमा करता है. (5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भूलकर भी नजरअंदाज न करें लिवर के इन संकेतों को, बन सकती है आपकी मौत का कारण | Health Tips

 


Back to top button