.

1 अप्रैल से कई वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम और कई चीजें हो जाएंगी सस्ती, यहां जानें – क्या होगा सस्ता और क्या महंगा | Expensive or Cheap from April 1

What will be expensive or cheap from April 1: नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The financial year 2022-23 will end on 31 March 2023 and the new financial year 2023-24 will start from 1 April 2023. The business year 2023-24 is going to start from April 1. Many new rules are going to be implemented in the new financial year which will directly affect your everyday life. From April 1, many things will become costlier, while many things will also become cheaper. In the Union Budget 2023, the government has increased the custom duty on many goods and has also reduced it for some goods.

 

Online bulletin dot in : 31 मार्च 2023 को वित्त वर्ष 2022-23 समाप्त होने जाएगा और 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो जाएगी. कारोबारी साल 2023-24 एक अप्रैल से शुरू होने वाला है.

Expensive or Cheap from April 1

नए वित्त वर्ष में कई नए नियम लागू होने वाले हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में सीधा असर डालेंगे। एक अप्रैल से कई चीज़ें महंगी हो जाएंगी तो कई चीज़ें सस्ती भी होंगी। Union Budget 2023 में सरकार ने कई सामानों की कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया है और कुछ सामानों के लिए इसे कम भी किया है. (Expensive or Cheap from April 1)

 

इन सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ जाएगी

 

एक अप्रैल से कुछ चीज़ों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी जाएगी, सरकार ने ऐसा इसी लिए किया है ताकी डोमेस्टिक इंडस्ट्रीस को बढ़ावा मिले। अगले महीने से प्राइवेट एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, हाई- एंड-इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी, हाई-ग्लोस पेपर और विटामिन के दाम बढ़ सकते हैं. कुछ सामानों में इम्पोर्ट ड्यूटी को बढाकर 15% तक कर दिया गया है. (Expensive or Cheap from April 1)

 

इन सामानों में टैक्स कम होगा

 

सरकार एक अप्रैल से कपड़े, फ्रोजन Mussels, फ्रोजन Squid, हींग (Asafoetida) और कोको बीन्स पर लगने वाले टैक्स को कम कर देगी। यानी यह उत्पाद 31 मार्च की तुलना में एक अप्रैल को ज़्यादा सस्ते होंगे, लैब डायमंड की कस्टम ड्यूटी को सरकार ने कम कर दिया है. (Expensive or Cheap from April 1)

 

1 अप्रैल से ये चीज़ें महंगी होगी

 

  • घर में लगने वाली इलेक्ट्रिक चिमनी
  • ज्वैलरी
  • आयात आने वाले सामान
  • सिगरेट
  • गोल्ड
  • प्लैटिनम
  • चांदी के बर्तन

 

1 अप्रैल से ये चीज़ें सस्ती होंगी

 

  • खिलौने
  • साईकिल
  • टीवी
  • मोबाइल
  • एलईडी टीवी
  • कैमरा लेंस
  • लैब डायमंड

 

यह सभी बदलाव

 

Union Budget 2023-24 के अनुसार हो रहे हैं. पिछले महीने वित्त मंत्री निर्माता सीतारमण ने विदेश से आने वाले उत्पादों में इम्पोर्ट टैक्स बढ़ने की बात कही थी. (Expensive or Cheap from April 1)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Disney+ Hotstar यूजर्स को 31 मार्च के बाद से नहीं मिलेगी ये चीज | Disney Plus Hotstar

 


Back to top button