.

वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर ! वॉट्सऐप लाया है 3 नए फीचर, एक्टिवेट करने से पहले जानें लें इसके बारे में | Whatsapp New Feature

Whatsapp New Feature : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp offers more than one feature to improve the user experience. The latest update of WhatsApp brings improvements in polls. As part of the update, the instant messaging platform has added three new features to polls. This includes the ability to create single-vote polls, search for polls in chat, and stay updated on poll results. We will know how to start this feature. Let us know that this update is rolling out slowly. Therefore, it is possible that you may not have received the update. Don’t worry, it will be available to you in the coming days.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वॉट्सऐप यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता है. वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट polls में सुधार लाता है। अपडेट के एक हिस्से के तहत इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पोल्स में तीन नई सुविधाएँ जोड़ी हैं। इसमें सिंगल-वोट पोल बनाने, चैट में पोल खोजने और पोल परिणामों पर अपडेट रहने की क्षमता शामिल है। हम जानेंगे कि इस फीचर्स को कैसे शुरू कर सकते हैं। बता दें कि यह अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। इसलिए, यह संभव है कि आपको अपडेट प्राप्त न हुआ हो। चिंता न करें, आने वाले दिनों में यह आपके लिए उपलब्ध होगा। (Whatsapp New Feature)

Whatsapp New Feature

व्हाट्सएप ने लाया ‘क्रिएट सिंगल-वोट पोल’ फीचर

 

कंपनी ने लोगों को केवल एक बार वोट करने की अनुमति देने के लिए पोल क्रिएटर्स के लिए ‘क्रिएट सिंगल-वोट पोल’ विकल्प पेश किया. पोल क्रिएटर्स को पोल बनाते समय केवल एक से अधिक उत्तरों की अनुमति दें विकल्प को बंद करना होगा. चूंकि किसी पोल का तुरंत जवाब देना हमेशा संभव नहीं होता है, इसलिए कंपनी ने ‘अपनी चैट में पोल के लिए खोजें’ विकल्प पेश किया ताकि उपयोगकर्ता पोल द्वारा संदेशों को फिल्टर कर सकें, ठीक वैसे ही जैसे वे फोटो, वीडियो या लिंक के लिए करते हैं. चैट स्क्रीन पर, सभी परिणामों की सूची खोजने के लिए सर्च और फिर पोल दबाएं. (Whatsapp New Feature)

 

कैप्शन के साथ मीडिया फॉरवर्ड करने की सुविधा

 

व्हाट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट में उल्लेख किया कि ‘स्टे अपडेटेड ऑन पोल रिजल्ट्स’ विकल्प के साथ, अब जब लोग पोल पर वोट करेंगे तो यूजर्स को नोटिफिकेशन प्राप्त होगा और यह दिखाया जाएगा कि कुल कितने लोगों ने वोट किया है, ताकि वे आसानी से प्रतिक्रियाओं पर अपडेट रह सकें. इसके अलावा, कंपनी ने ‘शेयरिंग विद कैप्शन’ फीचर पेश किया, जो अब यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा. (Whatsapp New Feature)

 

जब यूजर्स मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करते हैं, तो व्हाट्सएप अब उन्हें चैट के बीच फोटो शेयर करते समय अतिरिक्त जानकारी देने के लिए कैप्शन को रखने, हटाने या पूरी तरह से फिर से लिखने का विकल्प देगा. उपयोगकर्ता अब फोटो और वीडियो को फॉर्वर्ड करते समय उनमें कैप्शन भी जोड़ सकते हैं. एक अन्य नया फीचर दस्तावेज साझा करने से पहले कैप्शन जोड़ने की क्षमता है. व्हाट्सएप ने कहा कि ये अपडेट विश्व स्तर पर शुरू हो गए हैं और आने वाले हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होंगे. (Whatsapp New Feature)

 

क्या है WhatsApp का नया फीचर?

 

मार्क ने बताया, ‘आज से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार फोन्स तक में लॉगइन कर सकते हैं.’ कंपनी की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. यूजर्स को वॉट्सऐप के इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था. कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. (Whatsapp New Feature)

 

यानी आप कई डिवाइस में अपने अकाउंट को यूज भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा. वैसे तो कंपनी इस फीचर को साल 2021 से ही WhatsApp Beta पर टेस्ट कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फीचर को सभी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया था. (Whatsapp New Feature)

 

कैसे काम करेगा ये फीचर?

 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा.

Whatsapp New Feature

वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Link to Existing Account का ऑप्शन मिलेगा.

Whatsapp New Feature

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा. अब आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और लिंक डिवाइसेस के ऑप्शन पर जाना होगा. (Whatsapp New Feature)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 करने पर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश | Employees Retirement Age


Back to top button