.

मां के लिए बेटी ने बनाया मल्टी टॉस्किंग मशीन का मॉडल, मिला इंस्पायर अवॉर्ड | Newsforum

रसोई में एकसाथ कई काम करने वाली बनाई कम लागत की मशीन

भोपाल / होशंगाबाद। आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है, यह बात सच करके दिखाई है पिपरिया की डोकरी खेड़ा में रहने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा नवश्री ने। घर के काम की भागदौड़ और मां की मेहनत को देखते हुए नवश्री ने इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए अपने मॉडल में रसोई में एकसाथ कई काम करने वाली मशीन बनाई है। इस योजना के तहत देशभर में पहले नंबर पर चयनित हुई है। आने वाले दिनों में नवश्री को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

विज्ञान के क्षेत्र में होने वाली इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में पिपरिया के डोकरीखेड़ा गांव की छात्रा नवश्री का मॉडल देशभर में प्रथम स्थान पर आया है। उसने देशभर के 500 प्रतिभागियों के मॉडल को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अवार्ड वर्ष 2019-20 का है। मल्टी यूज़फुल किचन मशीन का मॉडल जब अपलोड किया था। तब नवश्री कक्षा आठवीं की छात्रा थी।

लकड़ी की इस मशीन से एकसाथ 22 काम किए जा सकते हैं.

मां के काम पर जाने के कारण कई बार घर के काम अधूरे रह जाते थे। इस समस्या को देखते हुए नवश्री ने इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में अपनी विज्ञान शिक्षिका आराधना पटेल के साथ मिलकर इस मशीन को तैयार किया। मल्टी यूजफुल किचन मशीन के इस मॉडल का वजन 6.5 किलोग्राम है। इससे एक बार में रोटी बेल सकते हैं। साथ ही जूस निकाल सकते हैं। सलाद बना सकते हैं। गरम मसाला सहित करीब 22 काम किए जा सकते हैं।

 

तीन महीने में तैयार की मशीन

 

नवश्री द्वारा बनाई गई मल्टी टॉस्किंग किचन मशीन लकड़ी से बनाई गई है। तीन महीने की मेहनत के बाद तैयार की गई यह मशीन हाथ से चलाने वाली मशीन है, जिसमें बिजली या किसी अन्य प्रकार का खर्च नहीं जुड़ता। यह मशीन एक ही बार में रोटी बेलने, सब्जी काटने, जूस निकालने, मसाले पीसने सहित इस प्रकार के एकसाथ 22 काम करने वाली मशीन है। नवश्री पिपरिया के गर्ल्स स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।


Back to top button