.

मैसेज को अब डिलीट करने के बजाय कर सकेंगे एडिट, जाने कैसे | How To Edit WhatsApp Msg

How To Edit WhatsApp Msg: नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Nowadays every smartphone users use WhatsApp. In such a situation, WhatsApp keeps on extracting various features for its users. Now another special feature has been launched, now you will not have to delete the message sent by mistake, but you will also be able to edit Sent Msg. But this feature is currently in the developing phase, the company has also not released official information about it. But it is expected that the WhatsApp Text Edit Feature will be updated in mid-April.

 

Online Bulletin Dot In : आजकल हर स्मार्टफ़ोन यूज़र्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है. ऐसे में WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए तरह-तरह के फीचर निकालते रहते है. अभी एक और ख़ास तरह का फीचर लॉन्च किया है, अब आपको गलती से भेजा हुआ मैसेज डिलीट नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप Sent Msg को भी Edit कर पाएंगे। लेकिन यह फीचर फ़िलहाल डेवलपिंग फेज में है, कंपनी ने भी इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की है. मगर उम्मीद है कि अप्रैल के मिड में WhatsApp Text Edit Feature को अपडेट कर दिया जाएगा. (How To Edit WhatsApp Msg)

How To Edit WhatsApp Msg

WhatsApp Beta एडिशन में सभी डेवलपर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने जारी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Text Edit Feature को फ़िलहाल iOS यानी आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया जा रहा है. जिसके बाद इसे Android यूजर्स के लिए भी अपडेट कर दिया जाएगा। मगर इसका पहला इस्तेमाल तो iOS वाले ही करेंगे. (How To Edit WhatsApp Msg)

 

WhatsApp Text Edit Feature

 

अक्सर हम व्हाट्सऐप चैट में मैसेज भेजने में कोई न कोई गलती कर देते हैं. या तो हम गलत मैसेज भेज देते हैं या गलत शख्स को मैसेज भेज देते हैं. इसका सोल्यूशन तो व्हाट्सऐप ने हमे दे दिया था. डिलीट का फीचर देकर लेकिन अब सामने वाले को मैसेज डिलीट होने का बुरा न लगे इसी लिए इसका भी बंदोबस्त कर दिया गया है. (How To Edit WhatsApp Msg)

 

WhatsApp Text Edit Feature से आप भेजे गए मैसज को एडिट कर सकेंगे. हालांकि Text को Edit करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 मिनट का समय होगा, इसके बाद आपके पास सिर्फ मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन बचता है. जो आधे-एक घंटे बाद यूज में नहीं लिया जा सकता है. (How To Edit WhatsApp Msg)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए Good News, वेतन में 10 फीसद की वृद्धि संभव | Salary hike

 


Back to top button