.

अब कोई भी नहीं कर पायेगा आपके आधारकार्ड के साथ छेड़छाड़, ऐसे करें अपने आधार को सुरक्षित | Aadhar Card

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Now if someone misuses your Aadhaar, it will be known immediately. The new system makes your Aadhaar more secure than before so that no one can do fraud with your Aadhaar. This will help banking, financial, telecom and government sectors.

 

अब अगर कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल करता है तो तुरंत पता चल जाएगा। नया सिस्टम आपके आधार को पहले से अधिक सेफ बनाता है जिससे कोई भी आपके आधार के साथ फ्रॉड नहीं कर सकता। इससे बैंकिंग, फाइनेंशियल, टेलिकॉम और सरकारी सेक्टर को मदद मिलेगी। (Aadhar Card)

Online bulletin dot in : अब अगर कोई भी आपके आधार का गलत इस्तेमाल करता है तो आपको फौरन पता चल जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फिंगरप्रिंट पर आधारित आधार के वैरिफिकेशन को पहले और अधिक सुरक्षित किया है। 

 

UIDAI ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) को UIDAI ने डेवलप किया है। ये फिंगरप्रिंट के जरिये फैरिफिकेशन करता है। ये वैरिफिकेशन के लिए फिंगर की हल्की और गहरी दोनों लाइन का इस्तेमाल करता है। डबल लेयर वैरिफिकेशन से हमेशा मदद मिलती है और गलत इस्तेमाल करने की संभावना कम हो जाती है। फिंगरप्रिंट आधारित वैरिफिकेशन से कोई भी ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा मजबूत और सुरक्षित है। (Aadhar Card)

 

अपना आधार कार्ड ऐसे सुरक्षित करें

 

  1. पहले अपना प्रोफ़ाइल खोलें
  2. शीर्ष आरएचएस कोने पर क्लिक करें
  3. बॉयोमीट्रिक सेटिंग चुनें
  4. बायोमेट्रिक्स लॉक करने के लिए ‘बॉयोमीट्रिक लॉक सक्षम करें’ चेक बॉक्स को चुनें
  5. अपने चयन को सेव करने के लिए, शीर्ष आरएचएस पर बने टिक मार्क पर क्लिक करें
  6. एक ओटीपी सृजित होगा और स्वात: प्रविष्टस होगा तथा बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा।

 

अपडेट कराएं अपना आधार कार्ड

 

देश में आधार कार्ड की जरूरत बैंक खाता खुलवाने से लेकर बैंक खाता खोलने के लिए पड़ती है। सभी सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो कृप्या आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन अपलोड के लिए शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है। (Aadhar Card)

 

आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

 

आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं ये जानने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Check Aadhaar Update Status के विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अगले पेज में एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी।

 

यहां करें आधार से संबंधित शिकायत

 

आधार से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए आप अपने नज़दीकी आधार केंद्र/ क्षेत्रीय कार्यालय पर जा सकते हैं। अपने नज़दीकी आधार केंद्र/क्षेत्रीय कार्यालय की जानकारी के लिए ,इस भुवन लिंक पर क्लिक करें- – https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्वास्थ्य सेवा विभाग में मिल रहा है प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका! जल्दी करें आवेदन | ESIC Recruitment 2023


Back to top button