.

पैसों की है जरूरत? WhatsApp पर 30 सेकंड के अंदर मिलेगा लोन; देखें स्टेप paison kee hai jaroorat? whatsapp par 30 sekand ke andar milega lon; dekhen step

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | पैसों की अर्जेंट जरूरत है, आसपास कोई मदद नहीं मिल रही है तो अब वॉट्सऐप पर चुटकियों में पैसों की व्यवस्था हो जाएगी। जी हां, यह सच है। वॉट्सऐप यूजर्स अब 30 सेकंड में अपना नाम टाइप करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

दरअसल, इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा।

 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोन मिलेगा कैसे? चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ …

 

 

ऑटोमैटिक चेक होगा KYC

 

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है। एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है। यानी आपको कितना मैक्सिमम लोन मिल पाएगा, इसके जानकारी देता है।

 

इस नंबर पर करना होगा Hi

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं। नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर हाय टाइप करके भेजना होगा। जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा। इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी। बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है।

 

देखें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

 

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें।

 

स्टेप 2. अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें।

 

स्टेप 3. Hi टाइप करते ही आपको पास दो ऑपशन आएंगे। गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स।

 

स्टेप 4. लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें।

 

स्टेप 5. अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें।

 

स्टेप 6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें।

 

स्टेप 7. अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा। इसे कन्फर्म करें।

 

स्टेप 8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें।

 

स्टेप 9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा। इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें।

 

स्टेप 10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें।

 

स्टेप 11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-blogsthink)

 

 

 

Need money? Loan will be available on WhatsApp within 30 seconds; see step

 

 

New Delhi | [Gadgets Bulletin] | There is an urgent need of money, there is no help around, so now money will be arranged on WhatsApp in a pinch. Yes, it’s true. WhatsApp users can now get loans instantly by typing their name in 30 seconds.

 

Actually, this feature has been launched by financial wellness platform CASHe using its AI chat feature on WhatsApp. Interestingly, to avail the loan, the user does not have to provide any documents, download any app or submit any form.

 

Now you must be thinking that how to get a loan? Let us explain everything in detail …

 

 

KYC will be automatic check

 

A Livemint report said: “The feature is an AI-powered bot that matches customer inputs and facilitates formal requests along with automatically checking KYC. Once verified, it’s a few clicks. I.e. gives you a line of credit i.e. gives information about the maximum loan you will be able to get.

 

This number has to be done Hi

 

According to a report, WhatsApp users can avail instant loans using Cash (CASHe) by simply saving the number +91 80975 53191. After saving the number, you have to go to the WhatsApp chat box and send it by typing hi. WhatsApp Business users will get a pre-approved loan as soon as you send the message. Under this feature, the process of KYC and verification will be done through AI powered mode and after that the credit limit will be fixed. Please note that this facility is only for paid customers (salaried).

 

 See the complete step-by-step process

 

Step 1. First of all save the number +91 80975 53191 in your phone.

 

Step 2. Now go to WhatsApp chat box and type Hi.

 

Step 3. On typing Hi, you will get two options. Get Instant Credit and Options.

 

Step 4. Click on Get Instant Credit to avail loan.

 

Step 5. Now enter the name mentioned in the PAN card.

 

Step 6. Now confirm the privacy policy and terms and conditions of Cash.

 

Step 7. Now your PAN number will appear in front of you. Confirm it.

 

Step 8. After PAN number check, click on Preceed to check DOB.

 

Step 9. Now the bot will check your KYC. For this click on Proceed to Check.

 

Step 10. Once the KYC is confirmed, your address will appear, confirm it.

 

Step 11. After checking all the information, you will be told whether you will get the loan or not.

 

 (cover photo credit-blogsthink)

 

 

अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन : 22 ट्रेनें रद्द, 6 का रूट घटा, यहां देखें पूरी लिस्ट agnipath ko lekar ho rahe hinsak pradarshan : 22 trenen radd, 6 ka root ghata, yahaan dekhen pooree list

 

 

 

 


Back to top button