.

कम्प्यूटर ऑन करते ही लोग करने लगते हैं Refresh पर क्लिक, जाने इसका सही कारण | What Does Refresh Option

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | When a student learns computer and sits on the system for the first time, he definitely has a question. Most people think that after turning on the computer, refreshing the home screen or pressing the F5 button frees up the RAM or it makes the system fast like magic. Some people also think that this increases the performance of the system. But, you would be surprised to know that nothing like this happens by clicking on the refresh option on the home screen. So now there will be a question in your mind that after all, for what purpose does this happen?

 

Online bulletin dot in: जब कोई स्टूडेंट कंप्यूटर सीखता है और वो सिस्टम पर पहली बार बैठता है तो उसका एक प्रश्न जरूर रहता है. ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि कम्प्यूटर ऑन करने के बाद होम स्क्रीन पर आकर Refresh करने या F5 बटन दबाने से रैम फ्री हो जाता है या ये किसी मैजिक की तरह सिस्टम को फास्ट बना देता है.

What Does Refresh Option

कुछ लोग ये भी सोचते हैं कि इससे सिस्टम की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है. लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि होम स्क्रीन पर रिफ्रेश ऑप्शन पर क्लिक करने से ऐसा कुछ भी नहीं होता है. तो अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर फिर ये होता किस काम के लिए है. (What Does Refresh Option)

 

तो जवाब है कि दरअसल डेस्कटॉप यानी होम स्क्रीन खुद अपने आप में एक फोल्डर होता है. ऐसे में जब आप इसे रिफ्रेश करते हैं तब ये फोल्डर को लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के साथ शो करता है. उदाहरण के तौर पर बात करें कि जैसे आपने होम स्क्रीन पर काफी फोल्डर्स को अल्फाबेटिक ऑर्डर से Rename किया. लेकिन फोल्डर वैसे अरेंज नहीं हुए तो रिफ्रेश करते ही आपको नया ऑर्डर दिखने लगेगा. (What Does Refresh Option)

 

इसी तरह अगर आपने किसी एक फोल्डर में कोई बदलाव किया हो या कोई शॉर्टकट क्रिएट किया हो. लेकिन, अगर ये कंटेंट न दिखाई दे तो रिफ्रेश से आपका काम हो जाएगा. अगर आप होम स्क्रीन में वॉलपेपर भी सेट करें तो न दिखने पर रिफ्रेश का इस्तेमाल कर सकते हैं. (What Does Refresh Option)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सचिव के पदों पर निकली भारी भर्ती, 12वी पास युवा जल्द करें आवेदन | Recruitment

 


Back to top button