.

नए नवेले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड, 5 फीचर्स पर फिदा हुए खरीदार, जानिए कब तक होगी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ | Mihos Electric Scooter

Mihos Electric Scooter : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | India has registered a very strong growth in the share of electric vehicles plying on the roads. The demand for electric scooters in India has increased rapidly. Many companies like Ola Electric and Hero Electric, who have done wonders with their scooters. Amidst all this, a recently launched new electric scooter has put all these companies in trouble. The popularity of the scooter can be gauged from the fact that its bookings have crossed 18,600 in 15 days.

 

online bulletin dot in : भारत में सड़कों पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में काफी मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. ओला इलेक्ट्रिक और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कई कंपनियां, जिन्होंने अपने स्कूटरों से कमाल कर दिया है. इन सबसे बीच हाल ही में लॉन्च हुए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इन सभी कंपनियों की नाक में दम कर दिया है.

 

स्कूटर की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 15 दिन में इसकी बुकिंग 18,600 के पार पहुंच गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जॉय मिहोस (Joy Mihos) है. यहां स्कूटर 5 ऐसी खूबियां बता रहे हैं, जिनकी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. (Mihos Electric Scooter)

 

Mihos Electric Scooter

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

  1. रेंज और स्पीड

 

जॉय ई-बाइक मिहोस 74 V, 40 Ah के बैटरी के साथ आता है. कंपनी का वादा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक चल सकता है. स्कूटर में इस्तेमाल की गई 1500w की मोटर इसे 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक चला सकती है.

 

  1. डिजाइन और फीचर्स

 

यह स्कूटर फीचर्स और स्टाइल दोनों के मामले में शानदार है. इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल मिलते हैं. इसके अलावा स्कूटर में कई ब्लूटूथ और डिजीटल स्क्रीन जैसे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स भी हैं. (Mihos Electric Scooter)

 

  1. कीमत और डिलीवरी

 

जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे 999 रुपये में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी. दूसरे चरण की बुकिंग 9 फरवरी से शुरू होगी.  (Mihos Electric Scooter)

 

  1. फास्ट चार्जिंग

 

इसी तरह के बराबर रेंज वाले अन्य स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 9 घंटे लगते हैं, लेकिन यह स्कूटर लगभग 5.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है. फास्ट चार्जिंग से लैस स्कूटर को इस वजह से भी काफी पसंद किया जा रहा है.

 

  1. मजबूती और रफ्तार

 

जॉय ई-बाइक मिहोस के चेसिस को बनाने के लिए ट्यूबलर मोनोकोक नामक एक नए मटेरियल का उपयोग किया है, जिससे यह रेगुलर स्कूटर के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है. यह सिर्फ 7 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. (Mihos Electric Scooter)

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, देश के सबसे बड़े बैंक ने लॉन्च किया ‘ऑफलाइन पे’, जानें कैसे करता है काम | Offline Payment


Back to top button