.

मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को मार गिराएगा ये डिवाइस | Mosquito Lamp

Mosquito Lamp : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Such a lamp has come in the market which will kill mosquitoes in a jiffy. Due to mosquitoes, the danger of diseases keeps hovering over the people living in the house. If you are troubled by mosquitoes in the house, then definitely buy this machine. This machine will kill mosquitoes in the house. Various diseases are spread by mosquito bites. This is eco friendly electronic led mosquito killer machine. With its help, you can get rid of the harmful mosquitoes of dengue and malaria.

 

Online bulletin dot in : बाजार में एक ऐसा लैंप आ गया है जो चुटकियों में मच्छरों को मार देगा. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी.

Mosquito Lamp

मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. यह इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन है. इसकी मदद से आप डेंगू और मलेरिया के हानिकारक मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. (Mosquito Lamp)

 

Eloxee लैंप मशीन बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. ये हर तरह के मच्छर और दूसरे कीड़ों से छुटकारा दे सकती हैं. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. (Mosquito Lamp)

 

Mosquito Lamp की क्या है कीमत

 

इसकी कीमत 497 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे ऑन करते ही आपके घर के मच्छर छू मंतर हो जाएंगे. इस लैंप के करीब जो भी मच्छर आएगा वो बच नहीं पाएगा. इस मॉस्किटो किलर लैंप में मच्छरों को अट्रैक्ट करने के लिए LED Light दी गई है. जिससे वह लैंप की तरफ से चले जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. (Mosquito Lamp)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इंजीनियरिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन समेत कई पदों के लिए यहां करें अप्लाई, जानें वैकेंसी डिटेल्स | CRPI recruitment 2023

 


Back to top button