UIDAI ने लॉन्च की नई सर्विस, अब 24 घंटे मिलेगा आधार कार्ड का अपडेट | UIDAI New Service 2023

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | There are crores of Aadhaar card holders in our country, and Aadhaar card is a very important document, in such a situation, Aadhaar Card Regulatory Body Unique Identification Authority of India i.e. UIDAI has started a new service for people on Interactive Voice Response technology, which is available 24 hours a day. Will be available
Online bulletin dot in : हमारे देश में करोड़ो आधारकार्ड धारक है, और आधारकार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज है, ऐसे में आधार कार्ड रेगूलेटरी बॉडी यूनीक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस तकनीक पर लोगों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है, जो 24 घंटे अवेलेबल रहेगी.
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया कि “रेजिडेंट पहली बार यूआईडीएआई द्वारा #आईवीआरएस पर बनी नई सर्विस एक्सपीरियंस लें. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
रेजिडेंट अपने आधार इंरोलमेंट का पता लगाने या अपना स्टेटस, पीवीसी कार्ड का स्टेटस को अपडेट करने या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए यूआईडीएआई के टोल-फ्री नंबर 1947, 24×7 पर कॉल कर सकते हैं.
इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सर्विसेज (आईवीआरएस) एक 24×7 तकनीक है जो यूजर्स को कंप्यूटर ऑपरेटिड टेलीफोन सिस्टम के साथ बातचीत करने की परमीशन देती है. यह यूजर्स के सवालों को हल करने या कॉल को सही व्यक्ति को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
मिलेगी आधार मित्र से मदद
इस बीच, यूआईडीएआई ने आधार इंलोलरेंट/अपडेट स्टेटस की जांच, आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस पर नजर रखने और इंरोलमेंट सेंटर का अड्रेस की जानकारी जैसी सुविधाओं के साथ बेहतर रेजिडेंट एक्सपीरियंस के लिए नया एआई/एमएल-बेस्ड चैटबॉट, ‘आधार मित्र’ भी शुरू किया है. रेजिडेंट अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं और बॉट का उपयोग करके उन्हें ट्रैक कर सकते हैं. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
बदल सकते हैं अड्रेस
रेगुलेटर एक और सुविधा भी प्रदान करता है जहां कोई व्यक्ति परिवार के मुखिया की अनुमति से आधार कार्ड में पते को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है. यह अंततः नागरिकों को अपने पेरेंट्स का नाम, जीवनसाथी का नाम और ना होने की स्थिति में मदद करेगा. (UIDAI launUIDAI New Service 2023ched New Service)
बाल आधार को लेकर अपडेट
बच्चों के आधार कार्ड को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है जिसे बाल आधार कहा जाता है. अथॉरिटी की ओर से जारी फ्रेश गाइडलाइन के मुताबिक पांच और 15 साल की उम्र वाले बच्चों के आधार डाटा में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 5-15 साल के बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: