.

WhatsApp ने खत्म किया सबसे बड़ा टेंशन, ये बातें खुद बताएगा यूजर्स को whatsapp ne khatm kiya sabase bada tenshan, ye baaten khud bataega yoojars ko

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेस्ट बनाने के लिए ऐप में नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। यूजर्स के लिए कई बार नए फीचर्स पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वे न चाहते हुए भी नए फीचर्स से अनजान रह जाते हैं, लेकिन वॉट्सऐप जल्द ही लोगों का यह टेंशन खत्म करने वाला है।

 

ऐसा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए Chatbot (चैटबॉट) की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपको हर बार ऐप में एक नया फीचर जोड़े जाने पर जानकारी देगा। है ना कमाल का फीचर, चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर और कब तक रोलआउट होगा…

 

चैटबॉट ऐसे करेगा यूजर्स की मदद

 

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, ऑफिशियस वॉट्सऐप चैटबॉट फिलहाल डेवलपमेंट की शुरुआती स्टेज में है। पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप में एक नया वेरिफाइड चैटबॉट होगा। चैटबॉट की मदद से, यूजर्स ‘नए फीचर्स’, ‘टिप्स एंड ट्रिक’ और ‘प्राइवेसी और सेफ्टी’ के बारे में सबसे पहले जान पाएंगे।

 

चैटबॉट में होगा सिर्फ वन-वे कम्युनिकेशन

 

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर केवल बिजनेस अकाउंट को वेरिफाई करता है लेकिन उनके विपरीत, आप इस चैटबॉट का जवाब नहीं दे पाएंगे। यह केवल रीड-ओनली अकाउंट होगा, इसलिए इसमें हमेशा वन-वे कम्युनिकेशन होगा। दरअसल, चैटबॉट का उद्देश्य यूजर्स को वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में सूचित करना है न कि फीडबैक और कम्प्लेंट्स लेना है। अगर आप वॉट्सऐप से संपर्क करना चाहते हैं, तो कंपनी द्वारा 2019 में लॉन्च की गई टिपलाइन सहित अन्य माध्यम भी हैं।

 

यह फीचर अभी भी बीटा में है

 

स्क्रीनशॉट के मुताबिक चैट में भेजे जाने वाले सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैसेज को संभवतः एक साथ कई यूजर्स को प्रसारित किया जाएगा, जबकि रिप्लाई का सपोर्ट नहीं किया जाएगा। यदि आप वॉट्सऐप चैटबॉट से मैसेज नहीं चाहते हैं, तो आप अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं। यह फीचर अभी भी बीटा में है, इसलिए यह उन चुनिंदा यूजर्स को दिखाई दे सकती है जो बीटा प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं। वॉट्सऐप ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस सभी के लिए तब तक जारी किया जाएगा।

 

टेलीग्राम और सिग्नल के समान है फीचर

 

नया वॉट्सऐप चैटबॉट अपने कॉम्पीटिटर मैसेजिंग ऐप, टेलीग्राम और सिग्नल के समान है। टेलीग्राम और सिग्नल दोनों अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर एक आधिकारिक चैनल का उपयोग करते हैं ताकि यूजर्स को नए बदलावों और फीचर्स के बारे में बताया जा सके।

 

(कवर फोटो क्रेडिट- techradar)

 

 

WhatsApp has ended the biggest tension, it will tell these things to the users

 

 

New Delhi | [ Gadgets Bulletin] | WhatsApp is the most used social media platform worldwide. WhatsApp keeps adding new features to the app to make its platform the best. Many times it becomes a bit difficult for users to keep an eye on new features and they remain unaware of new features even if they do not want to, but WhatsApp is soon going to end this tension of people.

 

We’re doing this because WhatsApp is reportedly testing a new Chatbot that will let you know every time a new feature is added to the app. Isn’t it a wonderful feature, let’s know how this feature will work and when will it be rolled out…

 

 Chatbot will help users like this

 

According to WABetaInfo, a website that tracks new features of WhatsApp, the official WhatsApp chatbot is currently in the early stages of development. Screenshots shared by the publication reveal that the app will have a newly verified chatbot. With the help of the chatbot, users will be the first to know about ‘new features’, ‘tips and tricks’ and ‘privacy and safety’.

 

 Chatbot will have only one-way communication

 

WhatsApp only verifies business accounts on its platform but unlike them, you will not be able to reply to this chatbot. This will be a read-only account, so there will always be one-way communication. Actually, the purpose of the chatbot is to inform the users about the latest features and other details of WhatsApp and not to take feedback and complaints. If you want to get in touch with WhatsApp, there are other means too including the tipline launched by the company in 2019.

 

This feature is still in beta

 

According to the screenshot, all messages sent in the chat will be end-to-end encrypted. However, it doesn’t matter as the message will probably be broadcast to multiple users at the same time, whereas replies will not be supported. If you don’t want messages from WhatsApp chatbot, you can block the account. This feature is still in beta, so it may be visible to select users who have joined the beta program. At present, WhatsApp has not given any information about whether it will be released for all till then.

 

 Features similar to Telegram and Signal

 

The new WhatsApp chatbot is similar to its rival messaging apps, Telegram and Signal. Both Telegram and Signal use an official channel on their respective platforms to inform users about new changes and features.

 

(cover photo credit- techradar)

 

 

बिहार के जज का सनसनीखेज दावा; जल्दी फैसला देने पर HC ने कर दिया निलंबित, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब bihaar ke jaj ka sanasaneekhej daava; jaldee phaisala dene par hch ne kar diya nilambit, supreem kort ne sarakaar se maanga javaab

 


Back to top button