WhatsApp Trick : WhatsApp यूज़र्स की बल्ले-बल्ले! अब बिना नंबर सेव किए मोबाइल से सीधे भेजें मैसेज, बहुत आसान है तरीका, यहाँ बता रहें हैं WhatsApp का ये नया फीचर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

WhatsApp Trick : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Balle-balle of WhatsApp users! Now send message directly from mobile without saving the number, the method is very easy, here we are telling you this new feature of WhatsApp.
Online bulletin dot in : Whatsapp का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे। इस ऐप पर किसी को मेसेज भेजने के लिए उसका नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। बिना नंबर सेव किए आसान ट्रिक से वॉट्सऐप मेसेज भेजा जा सकता है। कई बार किसी नंबर पर Whatsapp मेसेज भेजना होता है लेकिन आप उसे कॉन्टैक्ट्स में सेव नहीं करना चाहते।
काम आता है ‘मेसेज योरसेल्फ फीचर’
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में नए Message Yourself फीचर को ऐप का हिस्सा बनाया है। इसकी मदद से यूजर्स खुद को मेसेज भेज सकते हैं और अपनी चैट विंडो में नोट्स या मीडिया फाइल्स सेव कर सकते हैं। यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए ऐप ओपेन करने के बाद ‘New Chat’ आइकन पर टैप करना होता है और सबसे ऊपर दिख रहे ‘Message yourself’ का चुनाव करना होता है। (WhatsApp Trick)
फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
1. बिना नंबर सेव किए उसपर मेसेज भेजने के लिए आपको ‘Message yourself’ चैट पर टैप करना होगा और वह नंबर टाइप या paste करना होगा, जिसपर आप मेसेज भेजना चाहते हैं और इसे खुद को Send करना होगा।
2. अब यह नंबर आपको ब्लू कलर में दिखने लगेगा और इसपर टैप करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखेंगे। Chat with <फोन नंबर>, Call on Whatsapp और Add to Contacts ऑप्शंस में से आपको पहले का चुनाव करना होगा और चैट विंडो ओपेन हो जाएगी।
3. अब आप इस चैट विंडो में कोई भी मेसेज या मीडिया फाइल भेज सकते हैं और नंबर कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में सेव करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
ध्यान रहे, आप किसी नंबर को कॉन्टैक्ट्स में सेव किए बिना उसपर मेसेज तो भेज सकते हैं लेकिन उसे किसी वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल करने का विकल्प नहीं मिलेगा। यानी कि किसी नंबर को ग्रुप में शामिल करने के लिए उसे कॉन्टैक्ट्स में सेव करना ही होगा। (WhatsApp Trick)
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।