.

आपके पास भी है डेबिट कार्ड! तो ये एक गलती पड़ सकती है भारी, खाली हो सकता है अकाउंट | Debit Card Alert

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | The three digit CVV number is written on the back of the debit card. RBI says that as soon as the debit card is received, the card user should first remember his CVV number or write it down in a safe place, which is away from any other person’s approach and CVV number Should be erased from the card.

 

Online bulletin dot in : डेबिट कार्ड पर पीछे तीन अंकों का सीवीवी नंबर लिखा होता है. आरबीआई (RBI) कहता है कि डेबिट कार्ड मिलते ही कार्ड यूजर को सबसे पहले अपने सीवीवी (CVV) नंबर को याद कर लेना चाहिए या किसी ऐसी सु‍रक्षित जगह पर लिख लेना चाहिए, जो किसी अन्‍य व्‍यक्ति की अप्रोच से दूर हो और सीवीवी नंबर को कार्ड से मिटा देना चाहिए.

Debit Card Alert

ऐसा करने से आप फ्रॉड से काफी हद तक खुद को बचा सकते हैं. लेकिन आरबीआई के अलर्ट के बाद भी लोग कई बार इस बात का ध्‍यान नहीं रखते. ऐसे में फ्रॉड होने की आशंका बढ़ जाती है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे ये 3 अंकों का नंबर आपके अकाउंट को भी खाली कर सकता है. (Debit Card Alert)

 

जानिए क्‍या होता है CVV

 

CVV का फुल फॉर्म (Card Verification Value) है. ये 3 अंकों का एक नंबर होता है जो डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ मैग्नेटिक स्ट्रिप के पास देखने को मिलता है. जब भी आप कार्ड के जरिए कहीं पेमेंट करते हैं तो आपको सीवीवी नंबर डालना होता है. बिना इस नंबर के पेमेंट कन्‍फर्म नहीं होता. इसलिए आरबीआई इस नंबर को कार्ड से मिटाने और गोपनीय रखने की सलाह देता है. (Debit Card Alert)

CG placement camp Jagdalpur : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक प्लेसमेंट कैंप, सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों, होटलों, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट में दी जाएगी नियुक्ति | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

CVV के होते हैं दो हिस्‍से

 

एटीएम कार्ड पर आपको भले ही तीन अंकों का सीवीवी नजर आता है, लेकिन वास्‍तव में इसके दो हिस्‍से होते हैं. पहला हिस्सा काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप में छिपा होता है, जिसे सिर्फ मैग्नेटिक रीडर मशीन में स्वाइप करने के बाद पढ़ा जा सकता है. वहीं दूसरा हिस्सा अंकों के रूप में आपको नजर आता है. (Debit Card Alert)

 

क्‍यों जरूरी है CVV को छिपाना

 

दरअसल CVV ओटीपी (OTP) की तरह ही एक सिक्योरिटी लेयर है, जो आपके पेमेंट को सुरक्षित रखने का काम करता है. जब भी आप कार्ड के जरिए कहीं ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कार्ड की डीटेल्‍स डालनी होती है. कार्ड की डीटेल्‍स वहां सेव भी हो जाती है, लेकिन CVV नंबर सेव नहीं होता. अगर आप इस सीवीवी नंबर को कार्ड से मिटा देते हैं, तो ऐसे में आपका कार्ड अगर किसी गलत हाथ में पहुंच भी जाए, तो व्‍यक्ति बिना सीवीवी के ट्रांजैक्‍शन नहीं कर पाएगा.

 

लेकिन अगर आप इसे कार्ड से नहीं मिटाते हैं, तो फ्रॉड करने वाले को आपके CVV की जानकारी मिल जाती है. ऐसे में आपका अकाउंट खाली भी खाली हो सकता है. ध्‍यान रहे कि सीवीवी आपके एटीएम का पिन नहीं होता. PIN का उपयोग कर आप एटीएम से लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन CVV का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के समय किया जाता है. (Debit Card Alert)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

WhatsApp New Feature : अब अपनी आवाज में यूजर्स लगा सकेंगे WhatsApp Status, नया फीचर ला रही है कंपनी, और जानें | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब रिमोट से कंट्रोल करें Ceiling Fan और घर को दें स्मार्ट लुक, किसी में लगा है Wifi तो किसी में LED लाइट्स | Remote Control Fan

Related Articles

Back to top button