.

whatsapp यूज करने में अब आएगा और मजा, आ रहा है ये जबर्दस्त फीचर l Onlinebulletin

नई दिल्ली l onlinebulletin l वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए आने वाले दिनों में whatsapp में कई कमाल के फीचर मिलने वाले हैं। कंपनी ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। कंपनी यूजर्स के ओवरऑल वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कई जबर्दस्त फीचर्स पर काम कर रही है। बीते कुछ दिनों में भी कंपनी ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है और ये यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं।

 

फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कौन से नए फीचर लाने वाली है

 

कंट्रोल

 

वॉट्सऐप में यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड मिलता है। इसकी मदद से यूजर ऐप और चैट विंडो के बंद होने के बाद भी वीडियो देख सकते हैं। अब कंपनी इसी फीचर में कंट्रोल बार जोड़ने वाली है

 

इस फीचर के आने के बाद यूजर वीडियो को रोक या फिर से प्ले कर सकेंगे। इसके साथ ही यह फीचर यूजर्स को वीडियो को फुल स्क्रीन मोड में भी ओपन करने की सहूलियत देगा। यह फीचर अभी ऐंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा के वर्जन नंबर 2.21.22.3 में उपलब्ध है

 

कॉपी स्टिकर इमेज

 

इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को इमेज में कन्वर्ट करके दूसरे चैट्स में पेस्ट भी कर सकते हैं। wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर अभी यूजर्स को डेस्कटॉप पर इमेज पेस्ट करने की सहूलियत नहीं देता। हालांकि, यूजर इन्हें discord जैसे दूसरे ऐप्लिकेशंस पर पेस्ट कर सकते हैं। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा के डेस्कटॉप वर्जन 2.2142.0  में उपलब्ध है।

 

 


Back to top button