.

WhatsApp चैटिंग अब होगी और मजेदार, स्टिकर्स से जुड़ा आ रहा यह जबर्दस्त फीचर l Onlinebulletin.in

नई दिल्ली l onlinebulletin.in l onlinebulletin l आजकल whatsapp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर अपनी पसंद के स्टिकर्स बना सकेंगे। स्टिकर्स को मजेदार बनाने के लिए कंपनी कुछ कस्टमाइजेशन टूल भी ऑफर कर सकती है। अभी यूजर सिर्फ उन्हीं स्टिकर्स का इस्तेमाल कर पाते हैं, जो कंपनी या थर्ड पार्टी ऐप्स के स्टिकर्स पैक में मिलते हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप में खुद का स्टिकर क्रिएट करने वाले फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। उम्मीद है कि यह जल्द ही स्टेबल वर्जन में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी स्टिकर एडिट करने के लिए स्पेशल टूल्स भी दे सकती है

 

 

स्टिकर क्रिएट करने वाले फीचर की मदद से यूजर किसी भी इमेज को स्टिकर में कन्वर्ट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि स्टिकर्स को मजेदार बनाने के लिए कंपनी कुछ कस्टमाइजेशन टूल भी ऑफर कर सकती है। इस फीचर के स्टेबल वर्जन के रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई

 

बढ़ेगा का मेसेज डिलीट करने का

 

वॉट्सऐप जल्द ही मेसेज डिलीट करने के टाइम लिमिट को बढ़ा सकता है। wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप आजकल एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की आने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज को 7 दिन और 8 मिनट तक delete for everyone किया जा सकेगा। अभी यूजर सेंड किए गए मेसेज को केवल 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर की delete for everyone कर सकते हैं

 

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सऐप की प्लानिंग है कि वह मेसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को खत्म कर दे। यह फीचर भी अभी डिवेलपिंग फेज में है। माना जा रहा है कि कंपनी 7 दिन तक मेसेज डिलीट करने वाले फीचर की बजाय आने वाले अपडेट्स मे बिना टाइम लिमिट मेसेज डिलीट करने के फीचर को ही रोलआउट कर दे।

 

 


Back to top button