.

घर बैठे जॉब फॉर लेडीज के लिए काम, ऑनलाइन करें प्रोसेस | Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi :

 

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : घर बैठे जॉब की नौकरी हमेशा से युवाओं की पहली पसंद रही है। घर बैठे जॉब में हर साल हजारों भर्तियां होती हैं। घर बैठे जॉब फॉर लेडीज की बंपर वैकेंसी का हर किसी को इंतजार है. घर बैठे जॉब फॉर लेडीज के लिए नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

 

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi हमारे देश में यैसी बहोत सी महिलायें है जो घर से बहार निकलकर जॉब करना चाहती है। पर घर के काम और परिवार की वजह से वह घर से बहार जॉब नहीं कर सकती है। घर बैठे महिलाओं के लिए काम इसी वजह से घर के काम के बाद उन्हें जॉब की जरूरत होती है। इसीलिए बहोत सी महिलाये घर बैठे जॉब करने के बारेमे सोचती है। पर इसमें उन्हें सबसे बड़ी समस्या ये आती है की उन्हें ये नहीं पता होता की क्या घर बैठे भी जॉब किया जा सकता है।

 

तो इसी लिए आज इस आर्टिकल में हम डिटेल में जानने वाले कैसे Ghar Baithe Ladies जॉब कर सकती है। इसे आप Ghar Baithe Job या Ghar Baithe Kaam कुछ भी कह सकते है। दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulleti.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है. इसमें आपको कोई पैसे महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ आपको एक लैपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट की जरूरत होगी और आप घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

 

घर बैठे महिलाओं के लिए काम, ऑनलाइन करें प्रोसेस | Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi

 

Hindi In Ghar Baithe Job For Ladies

 

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के बेरोजगारी भत्ते में युवाओं को इतनी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको एक अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी, लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको ऐसे काम के बारे में बताएंगे। जो कोई भी महिला घर बैठे ₹25000 से ज्यादा पैसे कमा सकती है, इस पोस्ट “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए” में हम महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे के बारे में कुछ ऐसी ही जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

 

महिलाएं कंटेंट राइटिंग के द्वारा घर बैठे पैसे कमाए

 

अगर आप भी Content Writing का काम करके ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो मै बता दू की Content Writing में किसी एक विषय पर लेख लिखना होता है

 

Content Writing का काम करने हेतु आपको किसी विशेष हायर एजुकेशन की जरुरत नहीं पड़ती अपितु आप जिस भी टॉपिक पर लेख लिख रहे है उस टॉपिक का आपको थोड़ा बहुत जानकारी होना चाहिए जिससे की आप एक अच्छा लेख लिख सके.

 

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना है। आप ऐसे किसी भी ब्लॉग पर कंटेंट राइटर की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें कंटेंट राइटिंग की जरूरत है.

 

  • सीखें पहले से लिखे लेख या विषय पढ़ें और उन्हें अपने शब्दों में लिखने की कला
  • अब अपनी समझ से चीजें लिखना शुरू करें
  • मोबाइल से आर्टिकल लिखने के लिए Google Docs की मदद लें
  • कंटेंट राइटिंग जॉब का काम पाने के लिए फेसबुक ग्रुप की मदद लें
  • किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पेज के माध्यम से उनके व्यवस्थापक से हमसे संपर्क करें
  • अगर आपको प्रोजेक्ट मिला है तो उस विषय से जुड़ी जानकारी जुटा लें.
  • मोबाइल से लेख और ग्राहक को भेजें
  • समय के साथ अपने सामग्री कौशल में सुधार करें
  • पैसा इनसाइडर आर्टिकल राइटर के लिए आप बहुत कम पैसे कमा सकते हैं।

 

Assistant Virtual

 

जैसे जैसे दुनिया ऑनलाइन होती जा रही है सारे काम अभी ऑनलाइन हो रहे है। पहले लोग अपने Personals Assistant रखते है जो उनके कुछ काम संभाल पाए। जैसे जैसे ऑनलाइन काम बढ़ता जा रहा है। Virtual Assistant की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। Virtual Assistant का काम आप घर पर अपने लैपटॉप से कर सकते है।

 

इसमें अगर बात करे इनकम की तो आप अगर किसी के पास जॉब करते है। तो वह आपको महीने की फिक्स सैलरी देगा पर आप अगर Freelance बेस पर काम करते है। तो आप Hour के ऊपर चार्ज कर सकते है। इसमें आप शुरू में 500 रुपये घंटा भी चार्ज कर सकते है। इस हिसाब से आप जितने घंटे काम करते है उतने पैसे आप कमा सकते है।

 

Jobs : Data Entry:

 

आज के समय पर घर बैठे डाटा एंट्री काम का कार्य तेजी से मार्केट में बढ़ते जा रहा है यदि आप भी घर बैठे डाटा एंट्री कार्य करना चाहते हैं तो बहुत से ऐसे कंपनियां हैं जो घर बैठे डाटा एंट्री का काम देती है जानकारी के अभाव में बहुत से व्यक्तियों को इन नौकरियों को जानकारी नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से वे कार्य से अनजान रहते हैं यदि आप भी घर बैठे डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएं हैं आप इन कंपनियों में डायरेक्ट डाटा एंट्री काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

महिलाओं के लिए डाटा एंट्री जॉब

 

आज के समय में घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाना काफी आसान है यदि आपकी में कुछ स्किल है तो अगर आपके पास यह स्किल नहीं है तो आप कुछ महीनों के प्रैक्टिस से घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके आप तलाश कर सकते हैं उनमें डाटा एंट्री का कार्य वीडियो एडिटिंग का कार्य इसके अलावा कंटेंट राइटिंग कभी आप कार्य कर सकते हैं.

 

आज के समय में बड़े पैमाने पर महिला या पुरुष घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं Ghar Baithe Job For Ladies के लिए कई ऐसे तरीके उपलब्ध है जो हमने इस आर्टिकल में बताए हैं इन तरीकों का आप पालन करके घर बैठे मोटी रकम की कमाई कर सकते हैं।

 

Source : Praveen Dilliwala

 

Tutoring Online

 

लॉकडाउन में Education Industry में काफी बड़ा बदलाव हुआ है। जो भी पहले पढ़ाने का तरीका होता था वह अब पूरी तरह से बदल गया है। अब ऑनलाइन पढ़ाने का जमाना हो चूका है। आप अगर कोई चीज़ जानते है तो उसे दूसरे लोगों को सीखाकर पैसे कमा सकते है। इसमें आप Zoom और Meet जैसे सॉफ्टवेयर की हेल्प ले सकते है।

 

:- Ghar Baithe Packing Ka Kam -:

 

इसमें आपको खुद की थोड़ी मार्केटिंग करनी होगी खुद की अगर वेबसाइट है। तो इससे डायरेक्ट लोग आपके वेबसाइट पर आकर Call Book कर सकते है। इसमें आप 1 क्लास के 500 रुपये तक चार्ज कर सकते है। इसमें आप ग्रुप कोचिंग भी ले सकते है पर One to One भी अगर आप लेते है। तो आप थोड़े ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है।

 

Services : Video Editing

 

Content Creators काफी मात्रा में बढ़ रहे है वही बात करे वीडियोस की तो आज के समय में वीडियो कंटेंट काफी ज्यादा देखा जा रहा है। वीडियो क्रिएटर्स को अपनी वीडियोस Engaging बनाने के लिए Editing की जरूरत होती है। तो आप अगर Editing की स्किल सीख लेते है जो की Youtube से सीखना बहोत आसान है।

 

Source : Anam Khan Siddique

 

तो आप एक video editor के तौर पर काम कर सकते है। Video Editing करने के लिए आप किसी भी सॉफ्टवेयर का यूज़ कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको Per Video के हिसाब से पैसे मिलेंगे। आप एडिटिंग का काम Email Outreach से ले सकते है। बड़े Youtuber भी आज अपनी टीम बढ़ा रहे है तो वह भी Remote Jobs देते है।

 

Job Coding

 

आप अगर एक यैसी महिला है जिनका IT बैकग्रॉउंड है पर फॅमिली की वजह से घर पर रहना पड़ता है। तो आप घर बैठे Coding की Job भी कर सकते है। इसमें आज के समय सबसे ज्यादा डिमांड है। हम सभी को पता है की Future में ज्यादा से ज्यादा Job Remote वाले होंगे। Coding की आप घर बैठे Job भी कर सकते है। इसके अलावा Freelance भी काफी काम होता है।

 

इसमें सैलरी और कमाई की बात करें तो इसमें आपको 35 हज़ार रुपये तक सैलरी मिल सकती है। आप अगर Freelance काम करते है तो इतना ही आप घर बैठे कमा सकते है। इसके अलावा अगर बात करे की यह Job कैसे ले। तो इसके लिए सबसे अच्छा आप LinkedIn का यूज़ कर सकते है। LinkedIn पर बड़ी बड़ी कंपनियां जॉब्स पोस्ट करती है।

 

LinkedIn पर एक फ़िल्टर आप और ये लगा सकते है की इसमें आप सिर्फ Remote Jobs भी आराम से सर्च कर सकते है। Coding एक यैसी स्किल इसे अगर आपने एक बार सिख लिया तो इसके बाद आप खुद का भी Startup बना सकते है।

 

(ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए) Start a Blog

 

घर बैठे महिलाओ के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यदि आपको लिखने का शौक है, तो आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और विज्ञापन, प्रायोजित सामग्री या संबद्ध विपणन के माध्यम से इससे कमाई कर सकते हैं।

 

ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, ब्लॉगिंग इंटरनेट से पैसे कमाने के उन तरीकों में से एक है, जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। हमारे देश भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ब्लॉगिंग के जरिए बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं।

 

आप WordPress, Weebly, Medium, or Blogger. जैसी ब्लॉगिंग साइटों पर साइन अप कर सकते हैं। फिर, आपको बस इन रुचियों के बारे में लिखना है, और एक बार जब आपका ब्लॉग आगे बढ़ना शुरू कर देता है और कुछ ट्रैफ़िक प्राप्त करता है, तो आप विज्ञापनों के माध्यम से आय अर्जित कर सकते हैं।

 

जब आप जानकारीपूर्ण और आकर्षक पोस्ट बनाने के लिए अपने विशिष्ट ज्ञान का उपयोग करते हैं, तो यह आपके दर्शकों के बीच विश्वास पैदा करता है। अच्छी ब्लॉगिंग आपके व्यवसाय को अधिक विश्वसनीय बनाती है, जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आपका ब्रांड अभी भी युवा और काफी अज्ञात है। यह एक ही समय में ऑनलाइन उपस्थिति और विशिष्ट प्राधिकरण सुनिश्चित करता है।

 

आवश्यकता है क्या किसी निवेश की? –

 

इसमें बहुत अधिक निवेश शामिल नहीं है, जब तक कि आप एक विशिष्ट डोमेन नाम नहीं खरीदना चाहते। हालाँकि, खोज इंजन अनुकूलन (या एसईओ) के कौशल में महारत हासिल करना आपके लिए फायदेमंद होगा ताकि आपकी साइट अधिक दृश्यमान हो सके।

 

कितना आप कमा सकते हैं? –

 

आपकी कमाई आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफिक, आपके विषय और पाठकों की संख्या पर निर्भर करेगी। एक काफी लोकप्रिय साइट के साथ, आप 2″x2″ विज्ञापन स्थान के लिए प्रति माह ₹2,000-15,000 कमा सकते हैं।

 

Voice Over Artist

 

अब अगर आपकी आवाज़ काफी अच्छी है। तो आप एक Voice Over Artist बनकर भी पैसे कमा सकते है। Voice Over की आप Job नहीं पर Freelance का काम कर सकते है। इसमें आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट खुद से करनी होगी। एक आपको mic लेना होता और कोई भी सॉफ्टवेयर पर आप Voice Over करना शुरू कर सकते है।

 

Voice over के काम में एक बात का ध्यान दे की आपकी आवाज़ तो अच्छी होनी ही चाहिए। पर आपको क्लियर तरीके से बात करना आना चाहिए नहीं तो कुछ लोग अच्छे से बोल नहीं पाते। इसमें आपको पैसे Per Script के मिलते है और अगर आपका अच्छा Portfolio बनता है।

 

ABCD 1

 

तो आपको रेगुलर काम भी मिलता रहता है। इसके लिए आप क्लाइंट Freelancing Website से ले सकते है। एक और जरूर बात यह है की Voice Over की अलग से भी कुछ वेबसाइट होती है जिनपर आपको Freelance काम जल्दी मिल सकता है।

 

Social Media Manager

 

सोशल मीडिया आज के समय में काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत कंपनी को रहती है। इसमें अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक्सपीरियंस है। तो आप इसकी Job भी कर सकते है। इसमें आपको क्लाइंट के सोशल मीडिया को संभालना होता है साथ में पोस्ट भी डालते होते है। सोशल मीडिया से भी Sales आती है।

 

तो ब्रांड आज सोशल मीडिया पर भी काफी फोकस कर रहे है। इसमें आपको सैलरी 15 से 20 हज़ार महीना मिल सकती है। इसमें आपको क्लाइंट Freelance वेबसाइट से मिल सकते है। पर मेरी सलाह ये है की आप खुद से Instagram और Facebook पर लोगों को मैसेज कीजिए। इसमें वह लोग आपके मीडिया को भी देख सकते है।

 

अगर आप किसी को सोशल मीडिया की सर्विस बेच रहे है। तो सबसे पहले आप खुद का सोशल मीडिया Grow कीजिये। इससे सामने वाले को लगता है की यह इंसान सही है। इससे आपको काम मिलने के Chances काफी ज्यादा high होते है।

 

Trading

 

Trading कोई जॉब नहीं है पर इससे घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। इसके अलावा अगर आपको Stock Market की जानकारी है। तो आप किसी और के लिए Financial Advisor बनकर काम कर सकते है। इसमें शुरू खुद से करना होगा अब अगर आपको Trading Kaise Kare ये नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

 

Trading

 

 

आप Trading काफी कम पैसो के साथ शुरू कर सकते है। इससे कमाई की अगर बात करे तो शुरू में आपको इसका बेसिक सीखना होगा कमाई आपकी बाद में शुरू होगी। पर इससे भी आप घर बैठे ज्यादा नहीं पर थोड़ी इनकम जरूर कमा सकते है।

 

Caption Writer

 

जैसा आपने Youtube और बाकी OTT Apps पर देखा होगा की अब Content के नीचे Caption भी आते है। Caption डालना आज के समय में काफी ज्यादा जरूरी हो गया है। इसका कारण है की लोग आज caption के साथ में content देखते है। Caption से Context काफी जल्दी ध्यान में आता है। इसी वजह से Caption Writer की डिमांड बढ़ गयी है।

 

Caption Writing काफी समय वाला काम है इसी लिए Content Owner इसे खुद से नहीं करते। इसी वजह से आपके लिए यहाँ Opportunity है। Caption का काम आप डायरेक्ट Contact करके ले सकते है। इसके अलावा Freelance Website पर खुद को रजिस्टर करना भी ठीक होगा। इसमें आपको 1 वीडियो के 500 से 1000 रुपये मिल सकते है।

 

इसके अलावा आप अगर किसी Web Series के caption को लिखते है। तो इसमें काफी काम होता है तो price थोड़ा कम होता है। पर आपको काम काफी मिलता है इससे भी कमाई आपकी अच्छी होती है। Caption Writing के काम के लिए अगर आप English अच्छे से सीखते है तो इसमें आपको रेगुलर काम मिलता है।

 

FAQ:

 

कितनी पढाई Ghar Baithe Job करने के लिए जरूरी है?

 

Ghar Baithe Job कम पढाई के साथ भी किया जा सकता है। इसमें सिर्फ आपको मोबाइल और लैपटॉप का यूज़ करना आना चाहिए। इसके अलावा जो आप काम कर रहे है वह स्किल आपके अंदर होनी चाहिए।

 

जरूरत है Ghar Baithe Job के Liye CV की?

 

इसमें आपको C.V की जरूरत पड़ती है अगर आप किसी से Job ले रहे है। आप अगर Freelancing के लिए अप्लाई करते है। तो आपसे क्लाइंट आपका Portfolio की डिमांड कर सकता है।

 

जरूरी निर्देश :

 

घर बैठे महिलाओं के लिए काम से जुड़े संबंधित जानकारी जिसका लिंक ऊपर दिए है घर बैठे काम से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें घर बैठे काम दिलाने में उनका मदद करें.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button