दिन-दहाड़े लड़कियों की बीच फाइटिंग, बीच सड़क पर मचा गदर- यहां देखिए ये वायरल वीडियो | Girls Fight Video
Girls Fight Video : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | On many occasions, the talk between the girls increases so much that the matter reaches to a scuffle. Many people are losing patience in stressful life, so the matter immediately reaches to fight. It is not that only youths are ahead in fighting. Women and girls are also not left behind in this. Many such scenes have been seen when women have been seen kicking and punching each other. A similar video is becoming increasingly viral on social media right now. This video is of some girls who get into a fight with each other over something. Then what was the matter, on seeing it, it reaches to the fight. Girls start beating each other with kicks and punches. The video is very viral.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कई मौकों पर लड़कियों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है. तनाव भरी जिंदगी में बहुत लोग धैर्य खोते जा रहे हैं, लिहाजा मामला तुरंत मार-पिटाई तक पहुंच जाता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ युवक ही मार-पिटाई में आगे रहते हैं. इसमें महिलाएं और लड़कियां भी पीछे नहीं रहती हैं. बहुत से ऐसे नजारे देखने को मिले हैं, जब महिलाएं आपस में लात-घूंसों की बारिश करती दिखी हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो है कुछ लड़कियों का जो आपस में किसी बात को लेकर गुथ जाती हैं. फिर क्या था मामला देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच जाता है. लड़कियां आपस में ही एक दूसरे को लात-घूंसों स पीटने लगती हैं. वीडियो खूब वायरल है.
लड़कियों के बीच मारपीट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां में किसी बात को लेकर बहस होते ही और फिर मामला मार-पिटाई तक पहुंच जाता है. दो लड़कियां आपस में मिल जाती हैं और सामने वाली लड़की को पीटने लगती हैं. कभी दोनों मिलकर उसके बाल खींचने लगती हैं तो कभी लात-घूंसों की बौछार करके दूसरी लड़की को जमीन पर गिरा देती हैं.
खूब चले लात-घूंसे
लड़कियों के बीच इस मारपीट के वीडियो को choudhary.dharmander नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘वैलेंटाइन का लफड़ा.’ लड़कियों के बीच आखिर मारपीट क्यों हो रही हैं इसके बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है. एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है,
ट्विटर पर देखें इस वीडियो को
एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए सड़क पर भिंड़ी दो लड़कियां, बाल पकड़कर घसीटा, फिर डंडों की बरसात, देखें VIDEO
हल्द्वानी के हीरा नगर चौकी क्षेत्र के पुलिस योगा पार्क में एक प्रेमी को लेकर दो प्रेमिकाएं भीड़ गईं। दोनों में लात घुसों के बाद एक-दूसरे पर डंडों की बरसात की । pic.twitter.com/z3OJsSfdh1— Hindustan (@Live_Hindustan) July 13, 2022
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
राज्य सरकार ने तेल पर बढ़ाया वैट, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जाने कीमत | Hikes VAT On Petroleum