.

स्कूली छात्रों के लिए Good News, अवकाश घोषित | School Holiday in April

School Holiday April 2023 : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | There is great news for school students. Once again he will get the benefit of long leave. Even in the month of April, the schools are being kept closed for many days. If there are 5 Sundays this month, there will be a holiday in the schools for 5 days. Apart from this, students will also get the benefit of holiday on five Saturdays. In many states, a holiday has been declared on Saturday as well. In such a situation, Saturday and Sunday were declared holidays. Apart from this, schools will also be closed on the occasion of Good Friday and Ramzan including Mahavir Jayanti in the month of April.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से उन्हें लंबे अवकाश का लाभ मिलेगा। अप्रैल महीने में भी स्कूलों को काफी दिन तक के लिए बंद रखा जा रहा है। इस महीने रविवार 5 दिन पड़ने की स्थिति में स्कूलों में 5 दिन तक अवकाश रहेंगे। इसके अलावा पांच शनिवार भी अवकाश का लाभ छात्रों को मिलेगा।

School Holiday in April

कई राज्यों में शनिवार को भी अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में शनिवार और रविवार को अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा अप्रैल महीने में महावीर जयंती सहित गुड फ्राइडे और रमजान के उपलक्ष पर भी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।(School Holiday April 2023)

 

इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

 

• 1 अप्रैल शनिवार

 

• 2 अप्रैल रविवार

 

• 4 अप्रैल महावीर जयंती

 

• 7 अप्रैल गुड फ्राईडे

 

• 8 अप्रैल को शनिवार

 

• 9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी घोषित की जाएगी।

 

• 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को अवकाश रहेंगे

 

• वहीं 15 अप्रैल शनिवार

 

• और 16 अप्रैल रविवार को भी अवकाश रहेगा।

 

• 21 अप्रैल को रमजान के उपलक्ष पर शुक्रवार को अवकाश रहेगा

 

• जबकि 22 अप्रैल को ईद उल फितर के उपलक्ष पर अवकाश घोषित किया जाएगा।

 

• 23 अप्रैल से रविवार होने की स्थिति में स्कूल में अवकाश रहेंगे।

 

• वही 29 अप्रैल शनिवार को जानकी नवमी होने के उपलक्ष्य पर स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है

 

• जबकि 30 अप्रैल को रविवार होने की स्थिति में स्कूलों में अवकाश रहेगा।

 

(School Holiday April 2023)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा, फ्री मिल रही है सिलाई मशीन | PM Free Silai Machine Scheme Big Alert 2023

 


Back to top button