.

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने सैलरीड क्‍लॉस के ल‍िए जारी क‍िया सर्कुलर, जाने क्या होगा फायदा | EPF Interest Rate

EPF Interest Rate : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are also employed, then this news will make you happy. If you want to get more pension after retirement, then you have to do something new. Generally, pension fund money is deducted from the salary of public or private sector employees. This money is deposited in the Pension Fund out of the money that is deducted as contribution to Provident Fund (PF) from the salary of the employees. Now if an employee has to increase the amount of pension in his PF contribution, then the Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) has issued a circular.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. अगर आप रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ नया करना होगा. आम तौर पर सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी से पेंशन फंड का पैसा कटता है.

EPF Interest Rate

यह पैसा कर्मचारियों के वेतन से भविष्य निधि (पीएफ) के लिए अंशदान के तौर पर जो पैसा काटा जाता है, उसी में से एक हिस्सा पेंशन फंड में जमा किया जाता है. अब किसी कर्मचारियों को अपने पीएफ अंशदान में पेंशन की रकम को बढ़ाना है, तो उसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक सर्कुलर जारी किया है. (EPF Interest Rate)

 

अधिक पेंशन पाने के लिए आखिरी तारीख 3 मई निर्धारित की गई है. आइए, जानते हैं कि कर्मचारी अपने पेंशन फंड में जमा होने वाली रकम में बढ़ोतरी कैसे कर सकेंगे? अगर आप भी ज्‍यादा पेंशन के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी अंत‍िम त‍िथ‍ि 3 मई है. ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार ज्‍वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म को अंत‍िम त‍िथ‍ि तक जमा करने के बाद फील्ड ऑफिसर की तरफ से इसकी जांच की जाएगी. (EPF Interest Rate)

 

एक बार सभी कागजात पूरे होने के बाद नियोक्ता की तरफ से वेतन विवरण प्रस्तुत क‍िया जाता है. इसके बाद इसे ईपीएफओ (EPFO) के पास उपलब्‍ध डाटा से प्रमाण‍ित क‍िया जाएगा. डाटा प्रमाण‍ित होने के बाद बकाया राशि की गणना करके इसे ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाएगा. (EPF Interest Rate)

 

सही जानकारी देने के ल‍िए एक महीने का समय

 

EPFO के पास उपलब्‍ध जानकारी यद‍ि एम्‍पलायर और कर्मचारी की तरफ से दी गई जानकारी से नहीं म‍िलती है तो EPFO की तरफ से नियोक्ता और कर्मचारी को इसकी जानकारी दी जाएगी. सही जानकारी मुहैया कराने के ल‍िए एक महीने का समय दिया जाएगा. इसके अलावा ज्‍वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म न‍ियोक्‍ता की तरफ से अप्रॅूव नहीं होने की स्थिति में न‍ियोक्‍ता को अतिरिक्त सबूत उपलब्‍ध कराने का मौका दिया जाएगा. यह अवसर भी एक महीने के ल‍िए द‍िया जाएगा. इस बारे में कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को जानकारी दी जाएगी. (EPF Interest Rate)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

होम लोन के दर्द का इलाज, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं आएगा आप पर कर्ज का बोझ, यहाँ देखें सेविंग टिप्स | Home Loan Tips


Back to top button