.

गूगल ने 2,000 इंस्टैंट लोन देने वाली ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां…जानें किन पर गिरी गाज | Google Banned App

Google Banned App: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Many people must have taken personal loan through Smartphone. One problem is that this loan giving app through smartphone violates the privacy of the people and also collects the desired money from them. At the same time, Google has taken action regarding this. Google has blocked around 2,000 personal loan apps on its app market place in India. The company says that all these apps were violating Google’s policies.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Smartphone के जरिए पर्सनल लोन कई लोगों ने लिया होगा. एक दिक्कत की बात यह है कि ये स्मार्टफोन के जरिए Loan देने वाली ऐप लोगों की निजता का हनन करती है और उनसे मनचाहे पैसे भी वसूलती हैं. वहीं इसको लेकर Google ने एक्शन लिया है. गूगल ने भारत में अपने ऐप मार्केट प्लेस पर करीब 2,000 पर्सनल लोन ऐप ब्लॉक कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि ये सभी ऐप्स गूगल की नीतियों को उल्लंघन कर रहे थे। (Google Banned App)

 

6 माह में 2000 से ज्यादा ऐप हुए बैन –

 

बता दें कि इस साल #SaferWithGoogle India का दूसरा संस्करण है, जिसमें गूगल की तरफ से दावा किया गया है कि जनवरी 2022 से अब तक यानी करीब 6 माह में अकेले 2000 से ज्यादा लोनिंग ऐप को प्रतिबंधित कर दिया गया है।दरअसल इन लोनिंग ऐप पर लंबे वक्त से नियमों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं, जिसकी वजह से गूगल ने इन ऐप्स पर प्रतिबंधित लगाने की पहल शुरू की। (Google Banned App)

 

फ्रॉड लोनिंग ऐप की हो रही जांच –

 

बता दें कि मार्केट में कई तरह के क्लोनिंग लोनिंग ऐप मौजूद हैं, जो ग्राहकों के साथ फ्रॉड को अंजाम देते हैं. इससे बचने के लिए गूगल की तरफ से कई तरह के कदम उठाए गए हैं। गूगल ने कई बैंकों के साथ साझेदारी की है। साथ ही मशीन लर्निंग और फिजिकल वेरिफिकेशन के जरिए फ्रॉड लोन देने वाले ऐप को बैन कर रही है। (Google Banned App)

 

चीनी कनेक्शन का नहीं मिला लिंक –

 

गूगल ने इन ऐप को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों और गूगल प्ले स्टोर पॉलिसी के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। इंस्टैंट देने वाले कुछ ऐप पर लोगों के उत्पीड़न के आरोप लग रहे थे। इसके बाद गूगल की तरफ से सख्त कदम उठाया गया। हालांकि इन ऐप्स के चीन कनेक्शन की बात पर गूगल की तरफ से खुलकर जानकारी नहीं दी गई है। (Google Banned App)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Google Banned App

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बेड पर लेटकर अवनीत कौर ने दिए सेक्सी पोज, कातिलाना अदाओं के साथ फिगर फ्लॉन्ट करते दिखीं एक्ट्रेस, यहां देखें तस्वीरें | Avneet Kaur

 


Back to top button