.

Google Pay और PhonePe यूजर्स हो जाएं सावधान! पेमेंट करते वक्त रहें अलर्ट- वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान | Cyber Fraud

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Digital transactions are increasing very fast in the country. In such a situation, cyber criminals are adopting new methods to make people a victim of fraud. In Maharashtra’s Mumbai, these cyber thugs have duped 81 people of Rs 1 crore within 16 days. This fraud has been done through KYC, PAN card scam. In this type of fraud, thugs are cheating by pretending to send money through Google Pay or PhonePe.

 

Online bulletin dot in : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में इन साइबर ठगों ने 16 दिन के अंदर 81 लोगों को 1 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका हैं. ये ठगी केवाईसी, पैन कार्ड स्कैम के जरिए अंजाम दी गई है. इस तरह के फ्रॉड में ठग Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे भेजने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. (Cyber Fraud)

Cyber Fraud

इन ऐप्स के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के बाद ये ठग लोगों से संपर्क करते हैं कि उन्होंने गलती से ये पैसे ट्रांसफर कर दिया है और फिर अपने पैसे वापस मांगते हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति 10 या 50 रुपए उन्हें वापस करता है, वैसे ही उन्हें एक खास तरह के मालवेयर का शिकार बना लिया जाता है. (Cyber Fraud)

 

कैसे इस तरह का फ्रॉड का शिकार बनाते हैं ठग

 

Google Pay या PhonePe के जरिए इस तरह के फ्रॉड पर साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये एक तरह का मालवेयर और इंसानी इंजीनियरिंग की मदद से बनाया गया जाल होता है. कोई जानबूझकर Google Pay या PhonePe के जरिए आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है. इसके बाद कॉल करके कहता है कि उन्होंने गलती से आपको पैसे ट्रांसफर कर दिया है. (Cyber Fraud)

 

अब वो आपसे अपने पैसे वापस मांगते हैं. अगर आप पैसे भेज देते हैं तो आपका अकाउंट हैक हो जाता है. दरअसल, जब कोई Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे चुकाता है तो उनका बैंक पैन, आधार जैसा केवाईसी डाटा इन ठगों के पास उपलब्ध हो जाता है. ये डॉक्युमेंट किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए पर्याप्त होता है. (Cyber Fraud)

 

क्या है इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका?

 

यही कारण है कि एक्सपर्ट इसे मालवेयर और मानव इंजीनियरिंग के मिश्रित तालमेल बता रहे हैं. ऐसी स्थिति में Google Pay और PhonePe को एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर की मदद इस तरह के फ्रॉड से नहीं बचाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके साथ भी कोई इस तरह धोखा देना चाहता है तो उनसे कहें कि आप अपने बैंक से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद कॉलर से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर मिलकर पैसे वापस करने का प्रस्ताव दे सकते हैं. (Cyber Fraud)

 

डिस्क्लेमर

 

इस खबर के बाद कुछ एक्सपर्ट और UPI ऐप्स का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि जब यूजर अपने बैंक अकाउंट को किसी UPI ऐप से लिंक करता है, तो बैंक UPI ऐप के साथ कोई केवाई इन्फॉर्मेशन नहीं साझा करता है। ऐसे में UPI ऐप से पर्सनल डेटा जैसे केवाईसी को हैक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में PhonePe और Google Pay यूपीआई ऐप के साथ कोई दिक्कत नहीं है। (Cyber Fraud)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ये 5 बैंक एफडी पर दे रहे 9 फीसदी तक की ब्याज दर, जल्द करे निवेश, मुनाफा कमाने का ये है बेहतरीन मौका | Bank FD Rates

 


Back to top button