.

गूगल ने लिया बड़ा फैसला, बंद होंगे करोड़ों Gmail अकाउंट, जाने आप क्या कर सकते हैं | Google Update

Google Update : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Google, the most troubled company in the tech and internet world, has recently issued an alert. Google Services means from Gmail to Google Drive, Google Photos etc. Google is going to stop all these. Closed means total close. The timeline is December 2023. Not only this, the complete data will also go along with the account. If spoken, contacts, photos, files will all be deleted. Now why Google is going to do this and if your Gmail account is not in its JD, we tell you…

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टेक और इंटरनेट दुनिया की सबसे दिक्कत कंपनी गूगल ने हाल में ही एक अलर्ट जारी किया है. गूगल सर्विसेज मतलब जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव, गूगल फोटो वगैरा-वगैरा. गूगल इन सभी को बंद करने वाला है. बंद से मतलब टोटल क्लोज़. टाइमलाइन है दिसंबर 2023. सिर्फ इतना ही नहीं, अकाउंट के साथ पूरा डेटा भी साथ में जाएगा. बोले तो कॉन्टैक्टस, फोटो, फ़ाइल सब डिलीट हो जाएंगे. अब गूगल ऐसा क्यों करने वाला है और कहीं आपका जीमेल अकाउंट तो इसकी जद में नहीं, हम बताते हैं… (Google Update)

 

गूगल ने ब्लॉग में किया ऐलान :

 

टेक दिग्गज ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताया है. Google के मुताबिक कंपनी ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने वाली है जो पिछले दो साल से इनैक्टिव हैं. आसान भाषा में कहें तो अगर आपने पिछले दो साल में अपने गूगल अकाउंट से एक बार भी लॉगिन नहीं किया है तो दिसंबर 2023 आखिरी तारीख होगी उसके अस्तित्व की. (Google Update)

 

अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसा कौन ही करता है भला. ये जानने से पहले एक बात समझने वाली है. गूगल अकाउंट से मतलब जीमेल अकाउंट, जिसका इस्तेमाल गूगल की तमाम सर्विसेज में लॉगिन करने और उसके फीचर्स का मजा उठाने के लिए होता है. वैसे कुछ सर्विस, जैसे सर्च या यूट्यूब बिना अकाउंट के भी इस्तेमाल हो सकती हैं, लेकिन सीमित फीचर्स के साथ. (Google Update)

 

बात जीमेल अकाउंट की तो हम में से कई लोग एक से ज्यादा गूगल अकाउंट बनाकर रखते हैं. ऐसा चाहे मुफ़्त वाले 15 जीबी स्टोरेज का फायदा उठाने के लिए हो या फिर पर्सनल और बिजनेस अकाउंट को अलग-अलग रखने के लिए. अब अकाउंट तो बना लिया, लेकिन शायद इस्तेमाल करना भूल गए. भूल गए तो झूल गए क्योंकि गूगल ऐसे अकाउंट उड़ाने वाला है. (Google Update)

 

गूगल ऐसा क्यों कर रहा?

 

गूगल के मुताबिक अकाउंट की सिक्योरिटी को और पुख्ता करने के लिए वो ये कदम उठा रहा है. ऐसे इनैक्टिव अकाउंट में 2-Step Verification ( 2FA) इनेबल नहीं होना भी सबसे बड़ा कारण हैं. गूगल ने साल 2021 में ही हर जीमेल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था. कंपनी के मुताबिक ऐसे इनैक्टिव अकाउंट की संख्या कुल जीमेल अकाउंट का सिर्फ 10 फीसदी है, लेकिन ऐसे अकाउंट सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. हैकर्स इसमें आसानी से सेंध लगा सकते हैं. (Google Update)

 

सारे अकाउंट एक साथ बंद होंगे :

 

इसका जवाब है नहीं. पढ़ने में भले 10 फीसदी लगे, लेकिन ऐसे अकाउंट की संख्या करोड़ों में हैं. इसलिए गूगल स्टेप-बाई-स्टेप इसको अमल में लाएगा. सबसे पहले वो अकाउंट डिलीट होंगे जो सिर्फ एक बार इस्तेमाल हुए. माने की अकाउंट बनाया और फिर कभी इस्तेमाल ही नहीं किया. गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले इनैक्टिव अकाउंट पर और उससे जुड़े रिकवरी ईमेल (अगर आपने ऐड किया हुआ है तो) पर कई बार नोटिफिकेशन भेजेगा. इसके बाद भी अगर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो फिर कहानी खत्म. (Google Update)

 

आप क्या कर सकते हैं?

 

बहुत आसान है. ऐसे अकाउंट को लॉगिन कीजिए और अपने डिटेल अपडेट कीजिए, मसलन फोन नंबर, रिकवरी ईमेल, 2 स्टेप वेरिफिकेशन आदि. अकाउंट बना रहेगा. जो आपको अकाउंट नहीं रखना है तो अपना डेटा डाउनलोड करके काम खत्म कीजिए. वैसे अगर आपके गूगल अकाउंट से यूट्यूब लॉगिन है या फिर सर्च के लिए भी वही अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो भी फिकर नॉट. गूगल अकाउंट का इस्तेमाल अगर दूसरे ऐप्स पर लॉगिन के लिए करते हैं तो भी अकाउंट बचा रहेगा. (Google Update)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Google Update

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

321 पदों पर स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल | School Teacher Recruitment


Back to top button