.

पुलिस में 700 पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती, 12 पास युवाओं के लिए अंतिम मौका, यहां देखें डिटेल | Police Constable

chandigarh police recruitment 2023 : चंडीगढ़ | [जॉब बुलेटिन] | Three days are left for the youth who have the passion for the police job. Constable is being recruited on 700 posts in the Union Territory of Chandigarh. The application process is in the final stages.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पुलिस की नौकरी का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए तीन दिन का समय बाकी है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 700 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

 

चंडीगढ़ पुलिस में 700 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती का दौर अंतिम दौर में है। चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। गलत जानकारी के साथ भरा हुआ आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 2018 के बाद पहली बार 700 कांस्टेबल की भर्ती हो रही है, इसलिए बड़ी संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं।

 

केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सेंट्रल सर्विस रूल्स के अंतर्गत की जा रही है। इसमें पुरुषों के 393 पद और 223 पोस्ट महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई है। 324 पद अनारक्षित हैं। 185 ओबीसी, 130 एससी और 61 पद इडब्ल्यूएस वर्ग और 84 पद एक्ससर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।

 

आयु, योग्यता और सैलरी

 

अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं पास है। अभ्यर्थी के पास एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। नियुक्ति मिलने के बाद 21,700/- से 69,100/- का वेतनमान मिलेगा।

 

लिखित परीक्षा

 

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लेंग्वेज स्किल्स आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 100 नंबरों का होगा। हर एक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

 

फिजिकल टेस्ट

 

लिखित परीक्षा क्लीयर करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा सितंबर में शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें पुरुषों की लंबाई कम से कम 170 सेमी हो। छाती 84 से 88 सेमी हो। जबकि महिलाओं की लंबाई कम से कम 157.5 सेमी होना अनिवार्य है।

 

पुरुषों के लिए 6 मिनट 15 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़, 3.95 मीटर की लंबी कूद, 1.4 मीटर की ऊंची कूद भी क्वालीफाई करना होगा।महिलाओं के लिए 4 मिनट 15 सेकंड में 800 मीटर की दौड़, 2.74 मीटर की लंबी कूद, 0.90 मीटर की ऊंची कूद।

 

क्वालीफाई नंबर

 

एससी 35 प्रतिशत

ओबीसी 40 प्रतिशत

एक्स सर्विसमैन 30 प्रतिशत

जनरल 40 प्रतिशत

 

1000 रुपए है आवेदन शुल्क

 

अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन के साथ 1000 रुपए आवेदन शुल्क लिया जा रहा है। यह सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए है। जबकि एससी और इडब्ल्यूएस कोटे के लिए 800 रुपए शुल्क तय किया गया है। 17 जून से पहले जो उम्मीदवार फॉर्म भर देगा, उसे ही लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा।

 

चार चरणों में होगी परीक्षा

 

आवेदन भरने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वालों को सितंबर में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट भी क्लीयर करने वालों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) होगा। इस पूरी प्रक्रिया को क्लीयर करने वाले महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी होगी। इसके बाद अप्वाइंटमेंट लेटर जारी होगा।

 

ऐसे करें आवेदन

 

  1. चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट में कांस्टेबल भर्ती पर क्लिक करेंगे।
  3. अपनी पर्सनल डिटेल्स भरेंगे।
  4. शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  5. इसका स्क्रीन शॉट निकाल लेंगे।
  6. स्क्रीन शॉट को प्रिंट कराकर अपने पास रख लें।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Police Constable

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नीट यूजी का रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे कर पाएंगे चेक | NEET UG Result 2023

 


Back to top button