वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती, ये लोग भी कर सकते हैं आवेदन | CG JOB NEWS
CG JOB : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | The Forest and Climate Change Department has started the recruitment process for 1920 vacant posts in various cadres on a large scale. In these, to strengthen the management and protection of forests and wild animals, approval has been issued for the recruitment of 1525 vacant posts of forest guards. Along with this, a total of 395 posts including 187 posts of Assistant Grade-3, 30 posts of data entry operators, 34 posts of speedy writers, 144 posts of drivers have been included in order to strengthen the departmental and office work in the administrative units of the Forest Department. .
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न संवर्ग में 1920 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें वन एवं वन्य प्राणियों के प्रबंधन एवं संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए वन रक्षकों के 1525 रिक्त पदों की भर्ती की स्वीकृति जारी की गई है। (CG JOB NEWS)
इसके साथ ही वन विभाग के प्रशासनिक इकाईयों में विभागीय एवं कार्यालयीन कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहायक ग्रेड-3 के 187, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 30, शीघ्र लेखक के 34, वाहन चालकों के 144 पद सहित कुल 395 पद शामिल किए गए हैं।(CG JOB NEWS)
रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: वन रक्षक
रिक्त पदों की संख्या: 1525
पदनाम: सहायक ग्रेड-3
रिक्त पदों की संख्या: 187
पदनाम: डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
रिक्त पदों की संख्या: 30
पदनाम: शीघ्र लेखक
रिक्त पदों की संख्या: 34
पदनाम: वाहन चालक
रिक्त पदों की संख्या: 144
गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर त्वरित पहल करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर कुशल के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा उक्त पदों पर शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के तत्काल बाद इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। (CG JOB NEWS)
वन विभाग द्वारा रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं त्वरित गति से करने के उद्देश्य से वनरक्षक, सहायक ग्रेड-3, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, शीघ्रलेखकों के पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है।(CG JOB NEWS)
? सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।