.

सरकार देगी कम कीमत पर इंटरनेट कनेक्शन! फ्री में मिलेगा मॉडम, ऐसे उठायें लाभ | cheap broadband

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Good connectivity has now started getting in the cities. But, most of the villages are still deprived of fast internet. To meet this shortfall, the government is preparing to install 5 lakh Fiber to the Home (FTTH) connections at affordable rates to promote broadband in rural areas.

 

Online bulletin dot in: शहरों में तो अब अच्‍छी कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन, अधिकतर गांव अब भी फास्‍ट इंटरनेट से वंचित है. इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख फाइबर टू द होम (FTTH) कनेक्शन सस्ती दरों पर लगाने की तैयारी कर रही है. (Broadband Connection)

cheap broadband

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस योजना का अगले हफ्ते से सरकार पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकती है. भारत नेट परियोजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में ये कनेक्शन लगाए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने बीएसएनएल के साथ 250 करोड़ रुपए का करार किया है. ये करार BSNL इस रकम का इस्तेमाल ग्राहकों को मुफ्त मॉडम देने के लिए करेगा. (Broadband Connection)

 

भारतनेट से जुड़ चुके हैं 2 लाख गांव

 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर 2023 तक ग्रामीण इलाकों में करीब 5 लाख कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बताते चलें कि भारत नेट के तहत अब तक दो लाख से ज्यादा गांव फाइबर से जुड़ चुके हैं. (Broadband Connection)

 

क्‍या है भारतनेट परियोजना?

 

भारतनेट प्रोजेक्ट को दुनियाभर में सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड प्रोग्राम है जो गांवों तक फास्‍ट इंटरनेट पहुंचाएगा. यह पूरी मेक इन इंडिया प्रोग्राम है जिसमें विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी नहीं है. भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिए सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को बढ़ावा दे रही है क्‍योंकि इससे गांव-गांव तक इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस परियोजना को तीन चरणों में पूरा करने का लक्ष्‍य सरकार ने रखा है. पहले चरण की शुरुआत 2017 में हुई थी. इसे इस साल यानी 2023 में पूरा करने का लक्ष्‍य सरकार ने रखा है. भारतनेट को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है जिसमें लगभग 20,100 करोड़ की फंडिंग होगी. (Broadband Connection)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नया टीवी खरीदने से पहले जानें QLED और LED टीवी में से कौनसी स्क्रीन है सबसे शानदार | QLED Vs LED Difference

 


Back to top button