.

पीपीएफ पर सरकार का बड़ा ऐलान! इतना मिल रहा ब्याज, लोगों को मिलेगा धमाकेदार रिटर्न, यहाँ देखे पूरी डिटेल्स | PPF Scheme

PPF Scheme: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Many schemes are being run by the government for the benefit of the people. Investors also get a chance to invest in them. If an investor invests money in any government scheme in terms of investment, he can invest in Public Provident Fund. People get many benefits by investing money in this scheme. Also, investment can be made in this scheme for a long time. You can start investing in PPF with just Rs 500. The government is paying interest at the rate of 7.1 percent on the amount deposited in PPF. At the same time, in a financial year you can invest a maximum of Rs 1.5 lakh in this scheme. You can deposit the investment amount in installments or in lump sum. No interest is earned on deposits exceeding Rs 1.5 lakh in a financial year. At the same time, this scheme is also very popular in terms of tax exemption. By depositing money in PPF, you can take advantage of tax exemption along with better returns.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार की ओर से लोगों के फायदे के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. इनमें निवेशकों को निवेश करने का भी मौका मिलता है. अगर कोई निवेशक इंवेस्टमेंट के लिहाज से किसी सरकारी स्कीम में पैसा लगाता है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में पैसा लगा सकता है. लोगों को इस स्कीम में पैसा लगाने से कई फायदे भी होते हैं. साथ ही लंबे समय तक इस स्कीम में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. PPF में आप मात्र 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। सरकार PPF में जमा राशि 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। वहीं, एक वित्त वर्ष में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. निवेश की राशि आप किश्तों या फिर एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं। एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा की गई राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. वहीं, टैक्स छूट के लिहाज से भी ये स्कीम काफी पॉपुलर है। PPF में पैसे जमा कर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। (PPF Scheme)

 

पीपीएफ खाते का नियम –

 

अगर आपके पास पीपीएफ खाता है तो आपको इसमें कम से कम 500 रुपए निवेश करने की जरूरत होगी। इस योजना में निवेश का पीरियड 15 साल है। इस योजना में कमाई करने वाला व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में एक साथ जमा कर सकता है या एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। (PPF Scheme)

 

 खाते के फायदे –

 

पीपीएफ खाता EEE नियम का पालन करता है। यानी अगर कोई व्यक्ति एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे टैक्स छूट मिलती है। इसके अलावा इसकी मैच्योरिटी पर टैक्स छूट भी मिलती है। इस योजना में निवेश पर 1.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो तीन महीने में मिलता है। पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल है। लेकिन निवेशक मैच्योरिटी पर निकाले बिना पीपीएफ खाते को जारी रख सकते हैं। निवेशक के पास मैच्योरिटी के बाद भी अपने पीपीएफ खाते को अगले 5 साल तक बढ़ाने का विकल्प है। यानी, अगर आप रोजाना 417 रुपये जमा करते हैं तो अपने लिए एक बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। (PPF Scheme)

 

तुरंत जानिए कैसे मिलेगा लाखों का फंड –

 

बता दें कि अगर आप 30 साल की उम्र में पीपीएफ खाते में निवेश शुरू करते हैं और अपने पीपीएफ खाते को तीन बार बढ़ाते हैं तो ऐसी स्थिति में खाताधारक पीपीएफ खाते में 30 साल तक निवेश कर सकेगा। मान लीजिए कि निवेशक पीपीएफ खाते में हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 30 साल के निवेश के बाद कुल ब्याज लगभग 1.54 करोड़ रुपये होगा। ये कैलुकलेशन इस आधार पर की गई है कि निवेशकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। (PPF Scheme)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

PPF Scheme

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अब आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड को ढूंढना हुआ बेहद आसान, ब्लॉक करने का भी है तरीका, जानें कैसे? | SIM card linked to Aadhaar


Back to top button