.

सरकार की बड़ी तैयार, 42 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, मिलेगी महत्वपूर्ण सुविधाएं | Employees News

Employees Benefit News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The central government will give the benefit of dearness allowance to the central employees receiving the seventh pay commission. (Employees News) On the other hand, more than 42 lakh employees are going to get a big relief. Guidelines related to facilities and amenities have been issued by the Ministry for the employees and their families including dependents. At the same time, the employees including their families and dependents will get its benefit.(Employees News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Employees Benefit News : केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग प्राप्त कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देगी। दूसरी तरफ 42 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। (Employees News) मंत्रालय की तरफ से कर्मचारी और उनके परिवारों सहित आश्रितों के लिए सुविधा और सुविधा संबंधित गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं कर्मचारियों सहित उनके परिवार और आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा।(Employees Benefit News)

 

36 प्रकार की जांच की तरह दरें निर्धारित

 

केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को बीमार पड़ने पर जांच कराने के लिए अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को होने वाली बीमारी पर उनकी जांच सस्ते दरों पर कराने की तैयारी कर रही है। (Employees News) मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सीजीएचएस के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों सहित परिवार के लोगों को विभिन्न बीमारियों में होने वाले 36 प्रकार की जांच की तरह दरें निर्धारित कर दी गई है।(Employees Benefit News)

 

लैब की दरें निर्धारित

 

कर्मचारी और उनके आश्रितों को होने वाली बीमारियों की जांच नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग और कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज सहित नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स से मान्यता प्राप्त किसी भी लैब में कराई जा सकेगी। इसके अलावा यदि किसी परिस्थिति में सीजीएसएस लाभार्थी लैब तक जाने में असमर्थ है तो उसके लिए गैर मान्यता प्राप्त लैब की दरें निर्धारित की गई है।(Employees Benefit News)

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्स-रे एब्डोमेन एपी सूपिन एंड इरेक्ट मान्यता प्राप्त लैब में 250 रुपए तो वहीं गैर मान्यता प्राप्त लैब में 215 रुपए निर्धारित किए गए। वही चेस्ट x-ray पीएयू के रेट मान्यता प्राप्त लैब में 230 रुपए निर्धारित किए गए जब भी गैर मान्यता प्राप्त लाभ में 195 रुपए तय किए हुए हैं।

 

चेस्ट x-ray लेटर की रेट मान्यता प्राप्त लाभ में 230 रुपए जबकि गैर मान्यता प्राप्त लाभ में 195 रुपए निर्धारित किए गए हैं जबकि आईवीपी टेस्ट 1650 रुपए में मान्यता प्राप्त लाभ में होंगे। वहीं गैर मान्यता प्राप्त लैब में 1400 रुपए होंगे।(Employees Benefit News)

 

यूएसजी कलर डॉपलर प्रेगनेंसी टेस्ट मान्यता प्राप्त लैब में 1675 रुपए में होंगे। गैर मान्यता प्राप्त लाइव में यह टेस्ट 1425 रुपए में होंगे।टेस्टिकुलर स्कैन के 1700 रुपए मान्यता प्राप्त लैब में लगेंगे जबकि गैर मान्यता प्राप्त लाइफ में 1445 देने होंगे। थायराइड स्कैन विद टेक्नेटियम के मान्यता प्राप्त लैब में 1900 रुपए देने होंगे जबकि गैर मान्यता प्राप्त लैब में यह टेस्ट 1615 रुपए में होगा।

 

टीएमटी टेस्ट पूरा लैब में 1120 रुपए में होंगे। गैर मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट 950 रुपए में होंगे। यूएसजी फॉर एनिमली स्कैन के लिए मान्यता प्राप्त लैब में 2000 रुपए देने होंगे जबकि गैर मान्यता प्राप्त लैब में इसके लिए 1700 देने होंगे।(Employees Benefit News)

 

 

? सोशल मीडिया0

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Employees News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चलती बस में युवती के साथ कंडक्टर कर रहा था संभोग, फिर जो हुआ, यहां देखें वायरल Video | Sex in Bus Video

 


Back to top button