.

राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएँ

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेशवासियों से अपील की है कि राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत एवं समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप निरंतर कर्म-पथ पर चलते हुए मध्यप्रदेश को विकसित एवं आत्म-निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे।   

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि गणतंत्र दिवस सार्वभौम गणतंत्र के रूप में संविधान में अंतर्निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता, एकता, अखण्डता और बंधुता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता का अवसर है। पटेल ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में पुष्पित पल्लवित करने में संविधान सभा के सदस्यों, सभी महापुरुषों, क्रांतिकारियों, जन-नायकों, देशभक्तों और शहीदों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा है कि आज आवश्यकता है कि युवा उनके अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले। विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो।

 


Back to top button