.

डॉक्टर अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर पावर हाउस भिलाई में भव्य समारोह संपन्न | Onlinebulletin.in

भिलाई | #Onlinebulletin.in | #Onlinebulletin | प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डॉक्टर अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में प्रातः 10:00 बजे से विशाल डॉक्टर अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस का समारोह संस्था के अध्यक्ष माननीय सुनील रामटेके के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

 

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बौद्ध समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आर्किटेक्ट अशोक धावले थे अन्य विशिष्ट अतिथि बतौर पूर्व महाप्रबंधक एल उमाकांत, युवा प्रतिनिधि सुभाष बांसोडकर, इस्पात कर्मचारी सोसायटी के डायरेक्टर विनोद वासनिक, अनिल गजभिए, एससी एसटी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद रामटेके, महासचिव कोमल प्रसाद, साहू समाज के अध्यक्ष प्रमोद गजपाल, बौद्ध समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि जनबंधु, सिद्धार्थ बोरकर, नेकराम रामटेके, बौद्ध महासभा के अध्यक्ष नरेंद्र खोबरागडे, श्रीमती संगीता पटेल, बुद्धि सोसाइटी की महिला अध्यक्ष श्रीमती भारतीय खंडेकर आदि थे।

सर्वप्रथम उपस्थित उपासिकों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की विशाल आदम कद प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की पश्चात मोमबत्ती अगरबत्ती लगा कर बुद्ध वंदना ली गई इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुनील रामटेके ने कहा कि आज बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर समूचा विश्व उन्हें नमन कर रहा है। उनके द्वारा दिया गया संविधान विश्व का सर्वोपरि संविधान है जो सभी वर्गों के लिए लागू होता है।

रामटेके ने आगे कहा कि पावर हाउस भिलाई डॉक्टर अंबेडकर चौक में स्थित विशाल आदम कद प्रतिमा ऊपर से जा रहे हो और ब्रिज के निर्माण प्रभावित होने से बचा कर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सौंदर्यीकरण का जो कार्य किया जा रहा है उसे शीघ्र कराने की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा और मांग की शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाए।

पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा पर अमल, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित puraanee penshan laagoo karane kee ghoshana par amal, raajapatr mein adhisoochana prakaashit
READ

 

इसी के साथ 26 अलीपुर रोड नई दिल्ली जहां बाबासाहेब ने बैठकर भारत का संविधान लिखा, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वदलीय नेताओं द्वारा विगत 18 वर्षों से आंदोलन जारी है। जिसकी एक मांग पूरी हो गई अन्य तीन मांगों के लिए आंदोलन जारी है। परिनिर्वाण भूमि छत्तीसगढ़ यूनिट जिसके लिए राष्ट्रपति के नाम प्रधानमंत्री के नाम महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा।

 

उपरोक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम में विभिन्न आंबेडकर वादियों के प्रमुख प्रतिनिधि में से महामंत्री आरएस चौहान, उपाध्यक्ष मधुकर ठावरे, बीआर चौरे, नागन रामटेके, भाउराव ऊके, बाला कोलते, अजय रामटेके, अरविंद रामटेके, यशवंत रामटेके, श्रीमती अनीता मेश्राम, गौतम खोबरागड़े, अरुण वैध्य, ताराचन मेश्राम, अजय मेश्राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लोकेंद्र सोनटके एवं आभार महामंत्री आर एस चौहान ने किया।

Related Articles

Back to top button