.

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ! गाय खरीदने पर मिलने वाली सब्सिडी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा फायदा | Cow Purchase Subsidy

Cow Purchase Subsidy : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The grant will be given only on buying a cow from outside Bihar. The Directorate of Cattle of Animal and Fisheries Resources Department has taken this decision to increase milk production in the state. Its implementation has started from this year itself. The milk production of the state will increase if cows are brought from outside. In fact, till now, to take advantage of the grant, the beneficiaries used to buy cows from other districts within the state or from nearby villages. Due to this, there was no visible increase in the total milk production of the state. That’s why this condition has been kept under the grant scheme. Director of Cattle Development Directorate Sanjay Kumar said that under the grant scheme, several options have been given to the beneficiaries to buy cows.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Cow Purchase Subsidy : बिहार के बाहर की गाय खरीदने पर ही अनुदान मिलेगा। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य निदेशालय ने राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है। इसी वर्ष से इसपर अमल शुरू कर दिया गया है। बाहर से गाय लाने पर राज्य का दूध उत्पादन बढ़ेगा। (Cow Purchase Subsidy)

 

दरअसल, अब तक अनुदान का लाभ लेने के लिए लाभुक राज्य के अंदर ही दूसरे जिले से या गांव के आसपास की गाय ही खरीद लेते थे। इस कारण राज्य के कुल दूध उत्पादन में वृद्धि नहीं दिखती थी। इसलिए अनुदान योजना के तहत यह शर्त रखी गई है। गव्य विकास निदेशालय के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अनुदान योजना के तहत गाय खरीदने के लिए लाभुकों को कई विकल्प दिए गए हैं। (Cow Purchase Subsidy)

 

लाभुक पशु आपूर्तिकर्ता, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, डेयरी सर्विस से क्रय समिति की अनुशंसा पर गाय खरीद सकते हैं। लाभुक चाहें तो खुद भी बाहर से गाय खरीद सकते हैं। समग्र गव्य विकास योजना के तहत आवेदन 15 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे। इसके तहत किसी भी तरह की उन्नत नस्ल की गाय खरीद सकते हैं। (Cow Purchase Subsidy)

 

इस वर्ष भी देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना और समग्र गव्य विकास योजना के तहत 40 से 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। दो, चार, पंद्रह एवं बीस गाय की खरीद पर अनुदान 40 से 75 फीसदी तक मिलेगा। दो और चार गाय पर सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी और ओबीसी, एससी-एसटी को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा। (Cow Purchase Subsidy)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cow Purchase Subsidy

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रायपुर मेडिकल कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, Apply Now | Raipur Medical College Jobs Bharti 2023

 


Back to top button