.

क्या आपको तरबूजे के बीज निकालने में आता है आलस? जान लें बेहद आसान तरीका | How To Remove Watermelon Seeds Easily

How To Remove Watermelon Seeds Easily: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | If you are too lazy to take out the seeds of watermelon, see the very easy way, you will enjoy eating it. This cool and juicy fruit is not only good in taste, it is also very beneficial for health. Along with keeping the body cool in summer, it also helps in keeping hydrated. Apart from this, you can also give it in the lunch box of children as healthy snacks. Although it is most difficult to remove its seeds while eating it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : तरबूजे के बीज निकालने में अगर आपको भी आता है आलस, देखे बेहद आसान तरीका खाने में आयेंगा भरपूर मजा. यह ठंडा और रसीला फल, स्‍वाद में तो अच्‍छा होता ही है, सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के साथ साथ हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है. इसके अलावा, आप इसे हेल्‍दी स्‍नैक्‍स के रूप में बच्‍चों के लंच बॉक्‍स में भी आप दे सकते हैं. हालांकि इसे खाते वक्‍त सबसे मुश्किल होता है इसके बीजों को निकालकर हटाना. (How To Remove Watermelon Seeds Easily)

How To Remove Watermelon Seeds Easily

दरअसल, पूरे तरबूज में काफी संख्‍या में बीज होते हैं जो मुंह में जाकर स्‍वाद को बिगाड़ देते हैं और इन्हें निकालने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में अगर आपको इनका बीज निकालना मुश्किल भरा काम लगता है तो आइए जानते हैं कि मिनटों में इसके बीज को किस तरह फल के गूदे से अलग कर सकते हैं. (How To Remove Watermelon Seeds Easily)

 

पहला स्‍टेप –

 

सबसे पहले आप तरबूज को अच्‍छी तरह से धो लें और पोंछकर कटिंग बोर्ड पर रखें. अब इसे लंबाई में खड़ा करें और ऊपरी और निचला हिस्‍सा एक एक इंच की दूरी से काटकर हटा दें. ऐसा करने से ये आसानी से खड़ा हो पाएगा.

 

दूसरा स्‍टेप –

 

अब आप इसे बीच से आधा काट लें और लंबाई से इसका हरा हिस्‍सा चाकू की मदद से काटते जाएं. जब सारे हरे हिस्‍से हट जाएं तो आप तरबूज को ब्रेड के स्‍लाइस की तरह लंबाई में एक एक इंच की दूरी पर काटते जाएं. (How To Remove Watermelon Seeds Easily)

 

तीसरा स्‍टेप –

 

आप देखेंगे कि तरबूत के गूदे में बीच का एक पैटर्न की तरह बीच चिपके हुए हैं और जब आप इन एक एक स्‍टाइस को हाथ से पकड़कर बीच से तोड़ेंगे तो बीज एक लाइन से चिपके हुए नजर आएंगे.

 

चौथा स्‍टेप –

 

अब आप चाकू की मदद से इन बीज को ऊपर से लेकर नीचे तक स्‍क्रब कर हटा लें. सारे बीज बड़ी ही आसानी से तरबूज से निकल जाएंगे.

 

पांचवा स्‍टेप –

 

अब आप तरबूज को अपने हिसाब से छोटा बड़ा काट लें और खाने के लिए सर्व करें. एक भी बीज तरबूज में नजर नहीं आएंगे. इस तरह आप आसानी से तरबूज के बीज को निकाल सकते हैं और इसे खा सकते हैं. यही नहीं, ऐसा कर आप इसका जूस, आइसक्रीम भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं. (How To Remove Watermelon Seeds Easily)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारतीय डाक विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती | Indian Post Office Vacancy 2023

 


Back to top button