.

‘इच्छामृत्यु’ की चाहत में यूरोप जाना चाहता है शख्स, दोस्त की याचिका-बचा लो इसे ichchhaamrtyu kee chaahat mein yoorop jaana chaahata hai shakhs, dost kee yaachika-bacha lo ise

नई दिल्ली | [कोर्ट बुलेटिन] | दिल्ली हाईकोर्ट में बेंगलुरू की रहने वाली एक 49 साल की महिला ने अपने दोस्त के यूरोप यात्रा पर रोक की मांग के लिए याचिका दायर की है। महिला का कहना है कि उसका नोएडा में रहने वाला 48 साल का दोस्त इच्छामृत्यु के लिए यूरोप जाना चाहता है। मालूम हो कि भारत में इच्छामृत्यु अवैध है। ऐसे में दायर याचिका में कहा गया है कि व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में भी नहीं है।

 

खबरों की मानें तो बुधवार को हाई कोर्ट के समक्ष दायर याचिका में महिला ने कहा कि उसका दोस्त 2014 से क्रोनिक फटीग सिंड्रोम से पीड़ित है।

 

हाई कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक, नोएडा निवासी का एम्स में फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लांटेशन के जरिए इलाज चल रहा था, लेकिन कोरोना के दौरान उसे डोनर नहीं मिला जिस कारण उसका इलाज बीच में ही रुक गया।

 

याचिका में कहा गया है कि उसके लक्षण 2014 में शुरू हुए और पिछले 8 वर्षों में उसकी हालत बिगड़ती गई। इसके चलते वह पूरी तरह बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर हो गया है। वह घर के अंदर केवल कुछ ही कदम चल पाता है।

 

खुद को व्यक्ति की करीबी दोस्त बताने वाली महिला ने हाईकोर्ट में अनुरोध किया है कि अगर उसकी यात्रा को रोकने की याचिका को अनुमति नहीं दी गई तो शख्स के माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों को ‘अपूरणीय क्षति’ और ‘कठिनाई’ का सामना करना पड़ेगा।

 

याचिकाकर्ता के अनुसार, व्यक्ति अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। इसके अलावा उसकी एक बहन है। कोर्ट में दिए गए रिकॉर्ड में कथित तौर पर उस व्यक्ति द्वारा याचिकाकर्ता को भेजा गया एक संदेश भी शामिल है, जिसमें उसने लिखा है, ‘अब इच्छामृत्यु के ऑप्शन के अलावा कुछ नहीं है। बस बहुत हो गया।’

 

©Delhi High Court

 

 

A person wants to go to Europe in the desire of ‘Euthanasia’, friend’s petition – save it

 

 

New Delhi | [Court Bulletin] | A 49-year-old woman from Bengaluru has filed a petition in the Delhi High Court seeking a ban on her friend’s travel to Europe. The woman says that her friend of 48 years living in Noida wants to go to Europe for euthanasia. It is known that euthanasia is illegal in India. In such a petition, it has been said that the person is not even in a dying state.

 

According to reports, in a petition filed before the High Court on Wednesday, the woman said that her friend is suffering from chronic fatigue syndrome since 2014.

 

According to the petition filed in the High Court, the Noida resident was undergoing treatment at AIIMS through fecal microbiota transplantation, but during Corona, he could not find a donor, due to which his treatment was stopped midway.

 

The petition states that her symptoms started in 2014 and her condition worsened over the past 8 years. Due to this, he is compelled to lie completely on the bed. He can walk only a few steps inside the house.

 

The woman, who claims to be a close friend of the man, has requested in the High Court that “irreparable loss” and “difficulty” will be caused to the man’s parents, other family members and friends if the plea to stop his travel is not allowed. will have to face.

 

According to the petitioner, the person is the only son of his parents. Besides, he has a sister. The record in the court also includes a message purportedly sent by the person to the petitioner, in which he wrote, “Now there is nothing but an option for euthanasia.” Enough is enough.’

 

 

₹20 के लिए 21 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, रेलवे मय ब्याज चुकाएगा जुर्माना, जानें मामला ₹20 ke lie 21 saal ladee kaanoonee ladaee, relave may byaaj chukaega jurmaana, jaanen maamala

 

 

 

 


Back to top button