placement camp for Chief Insurance Advisor & Insurance Agent : मुख्य बीमा सलाहकार व बीमा अभिकर्ता हेतु प्लेसमेंट कैम्प 2 फरवरी को, वेतन 20,000 हजार रूपए महीना | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

placement camp for Chief Insurance Advisor & Insurance Agent : सूरजपुर | [जॉब बुलेटिन] | Placement camp for Chief Insurance Advisor and Insurance Agent on February 2, salary Rs 20,000 per month.
Online bulletin dot in जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 2 फरवरी 2023 को समय 10.30 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक sbi इंश्योरेंस कॉर्पोरेट लिमिटेड सूरजपुर के द्वारा बीमा अभिकर्ता के 25 पदों पर भर्ती किया जाना है। (placement camp for Chief Insurance Advisor & Insurance Agent)
इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक आदि की मूलप्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।(placement camp for Chief Insurance Advisor & Insurance Agent)
ये खबर भी पढ़ें: