.

देखें वीडियो: बिरयानी ने बचाई युवक की जान, खुदकुशी के लिए पुल पर चढ़ा, तभी पुलिस ने दिया बिरयानी का लालच, फिर जो हुआ…- High Voltage Drama…

Top Video News: High Voltage Drama :

 

 

Top Video News: High Voltage Drama : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह आदमी आत्महत्या करने के लिए पुल पर चढ़ जाता है और धमकियां देने लगता है। लेकिन पुलिस ने उसे बिरयानी का लालच दिया और नीचे ले आई। कोलकाता में आत्महत्या के इरादे से पुल पर चढ़े एक शख्स को पुलिस ने नौकरी और बिरयानी का पैकेट देने का लालच देकर नीचे उतार लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. (High Voltage Drama)

 

कराया थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर को हुई, जिसकी वजह से शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान इलाके के ही 40 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई, जो अपनी पत्नी से अलग होने और व्यवसाय में घाटे की वजह से वित्तीय समस्याओं के चलते भावनात्मक तनाव से गुजर रहा था. (High Voltage Drama)

 

खुदकुशी के लिए पुल पर चढ़ा शख्स:- पुलिस अधिकारी ने बताया, “अपराह्न ढाई बजे के करीब वह अपनी बड़ी बेटी को अपने दोपहिया वाहन पर साइंस सिटी ले जा रहा था. वह अचानक पुल के पास रुका और बेटी को बताया कि उसका मोबाइल फोन सड़क पर कहीं गिर गया है और वह उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा है. बेटी को वहीं सड़क पर खड़ा छोड़कर वह पुल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा.” अधिकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी, दमकल विभाग के कर्मियों के साथ स्थानीय थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और उससे बातचीत शुरू की. (High Voltage Drama)

 

देखें वीडियो: :-

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

High Voltage Drama

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button