.

एसी को साफ रखने के घरेलू उपाय: आसान टिप्स और तकनीक

अप्रैल का महीना चल रहा है और पूरे देश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस दौरान गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर घरों में इस दौरान एसी का यूज किया जाता है. लेकिन, एसी को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से उसमें धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. धूल और गंदगी की वजह से एसी की कूलिंग क्षमता कम हो सकती है और बिजली की खपत बढ़ सकती है. 

ऐसे में यह एसी को क्लीन करना बहुत जरूरी हो जाता है. एसी को रेगुलरली साफ करने से वह अच्छी तरह से काम करता है. लेकिन, कई लोगों को एसी को साफ करने का तरीका नहीं मालूम होता. ऐसे में इन लोगों को एसी साफ कराने के लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाना पड़ता है. इससे लोगों के पैसे खर्च होते हैं. लेकिन, आप घर पर ही खुद से एसी को साफ कर सकते हैं. अगर आपको घर पर एसी को क्लीन करने का तरीका नहीं मालूम तो परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं. 

घर पर एसी को साफ करने का तरीका 

1. बिजली बंद करें

सबसे पहले एसी को बंद करें और बिजली का स्विच बंद कर दें. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आप बिजली चालू होने पर एसी को साफ नहीं करना चाहिए. इससे एसी को नुकसान हो सकता है. 

2. एयर फिल्टर निकालें

इसके बाद एसी के फिल्टर को साफ करें. एसी के सामने वाले पैनल को खोलें और एयर फिल्टर को बाहर निकालें. एयर फिल्टर को साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे पानी और डिटर्जेंट से भी धो सकते हैं. 

3. कूलिंग फिन्स को साफ करें

एयर फिल्टर के पीछे आपको कूलिंग फिन्स दिखाई देंगे. इन्हें साफ करना भी बहुत जरूरी होता है. कूलिंग फिन्स को साफ करने के लिए आप एक ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. 

4. ड्रेन पाइप को साफ करें

एसी के ड्रेन पाइप को साफ करना जरूरी होता है क्योंकि यह एसी से पानी को बाहर निकालने में मदद करता है. ड्रेन पाइप को साफ करने के लिए आप एक तार या पाइप क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. 

5. एसी को वापस असेंबल करें

एक बार जब आप एसी के सभी पार्ट्स को साफ कर लें तो उन्हें दोबारा एक-एक करके वैसे ही लगा दें. 

इन बातों का रखें ध्यान 

1. एसी को हर 2-3 हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें. 
2. एसी को साफ करने के लिए हमेशा हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें.
3. एसी को साफ करने के लिए कभी भी कैमिकल का इस्तेमाल न करें.

AC को साफ करने के फायदे

1. एसी को रेगुलरली साफ करने से उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होता है.
2. इससे बिजली की खपत कम होती है.
3. एसी को टाइम टू टाइम साफ करने से उसकी लाइफ बढ़ जाती है और वह अच्छे से काम करता है. 


Back to top button