.

काले चेहरे को गोरा बना देगा दादी-नानी का यह उबटन, जाने बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका… | Homemade Ubtan

Homemade Ubtan : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | In skin care, it is often tried to use those things which make the skin glowing and spotless. At the same time, the more chemical products are available in the market, the more people insist on using natural things. Here also the method of making one such domestic Ubtan is being given. This type of boil was used even by grandmothers in their times.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : स्किन केयर में अक्सर ही उन चीजों को इस्तेमाल करने की कोशिश की जाती है जो त्वचा को निखरा और बेदाग बनाती हैं. वहीं, बाजार में जितने ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स मिलने लगते हैं तो उतना ही लोग प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल पर जोर देते हैं. यहां भी ऐसा ही एक घरेलू उबटन (Ubtan) बनाने का तरीका दिया जा रहा है. इस तरह के उबटन दादी-नानी तक अपने समय में इस्तेमाल किया करती थीं. (Homemade Ubtan)

 

इस उबटन को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर मेकअपलाइफ317 अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप भी आसानी से निखरी त्वचा के लिए इस उबटन को बनाकर लगा सकती हैं. बताए अनुसार आपको एक कटोरी में नीम का पाउडर, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर (Chandan Powder) और चुकुंदर का पाउडर लेना है. अब इसमें गुलाबजल या फिर दूध डालकर पेस्ट बना लें. बस तैयार है आपका उबटन. इस उबटन को आप चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो सकती हैं, स्किन निखर उठेगी. (Homemade Ubtan)

 

इस उबटन के फायदों की बात करें तो नीम औषधीय गुणों से भरपूर होती है और फोड़े-फुंसियों और दानों की दिक्कत को दूर करने में असर दिखाती है. हल्दी (Haldi) में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह ना सिर्फ एक्ने दूर करने में मददगार है बल्कि त्वचा को निखारने, नमी देने और एजिंग साइंस कम करने में भी असर दिखाती है. अब बारी आती है चुकुंदर के पाउडर के फायदों की. (Homemade Ubtan)

 

चुकुंदर का पाउडर स्किन पर कमाल का असर दिखाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की दिक्कतें दूर करते हैं और स्किन सेहत को अच्छा रखने में चुकुंदर के एंटी-माइक्रोबियल गुण भी असरदार होते हैं. चंदन की बात करें तो चंदन पुराने समय से इस्तेमाल होता आया है और त्वचा को स्क्रब करने, दाग-धब्बे हटाने (Dark Spots) और टैनिंग कम करने में फायेमंद है. मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन पर खासतौर से अच्छा असर दिखाती है. इसे स्किन निखरती भी है और स्किन की अच्छी सफाई भी हो जाती है. वहीं, दूध त्वचा को क्लेंज करने के साथ-साथ नमी भी देता है. (Homemade Ubtan)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Homemade Ubtan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Homemade Ubtan)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश में आई ऑडिटर और सहायक लेखाकार पदों पर भर्ती | UPSSSC Auditor & Assistant Accountant Bharti 2023

 


Back to top button