.

Honda Activa: एडवांस तकनीक और फीचर्स के साथ Activa H-Smart लॉन्च,अब न चोरी का डर और न ही माइलेज की चिंता! स्मार्ट-की से स्टार्ट होगी नई Activa, जाने इनके बेहतरीन फीचर्स नई दिल्ली | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Honda Activa : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Activa H-Smart launched with advanced technology and features, no more theft fears and no more mileage worries! New Activa will start with smart key, know its best features.

 

Online bulletin dot in : होंडा स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa को नए एडवांस तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर को कंपनी ने Activa H-Smart नाम दिया है.

 

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ अत्याधुनिक स्मार्ट-की (चाबी) के साथ आने वाले इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. अब कंपनी अपना लेटेस्ट मॉडल एक्टिवा स्मार्ट जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। 

 

उम्मीद की जा रही है कि होंडा 23 जनवरी को नई होंडा एक्टिवा स्मार्ट को लॉन्च कर सकती है। एक्टिवा स्मार्ट एक्टिवा का अगला संस्करण होगा और कथित तौर पर भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के इस संस्करण में कुछ दिलचस्प बदलाव हुए हैं। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं। (Honda Activa)

 

Honda Activa Smart Features

 

सबसे पहले होंडा एक्टिवा स्मार्ट मानक और डीएलएक्स के रूप में नामित अन्य एक्टिवा वेरिएंट की तुलना में 1 किलो कम वजन का होता है। दूसरे सभी वेरिएंट में स्कूटर की शक्ति 7.79 hp से 7.84 hp तक, थोड़ी मात्रा में बढ़ी है। जैसा कि नाम से पता चलता है Honda Igntion Security System कंपनी का इम्मोबिलाइज़र है।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद Google पर क्या सर्च कर रहा था आफताब अमीन पूनावाल, दिल्ली पुलिस ने बताया | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

इसमें इग्निशन कुंजी में एक आईसी चिप होती है जिसमें एक कोड होता है जिसे हर बार इग्निशन स्लॉट में डालने पर मोटरसाइकिल के ईसीयू द्वारा सत्यापित किया जाता है। बाइक तभी स्टार्ट होगी जब ईसीयू कोड्स की पहचान कर लेगा। (Honda Activa)

 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2022 की शुरुआत में होंडा ने दोपहिया वाहनों के लिए एच-स्मार्ट एंटी-थेफ्ट डिवाइस के लिए पेटेंट दायर किया।

 

एक्टिवा स्मार्ट होंडा के नए एंटी-थेफ्ट सिस्टम का प्राप्तकर्ता हो सकता है। अब लॉन्च के बाद ही पता चल सकेगा कि एक्टिवा स्मार्ट होंडा को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा सकता है।

 

होंडा मूल रूप से नया एंटी-थेफ्ट सिस्टम है जिसे एक्टिवा स्मार्ट में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। यह Honda के इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम या H.I.S.S का बजट संस्करण हो सकता है। जिसे हमने होंडा की बड़ी मोटरसाइकिलों पर देखा है।

 

यह भी संभावना है कि यह नया एंटी-थेफ्ट सिस्टम शाइन जैसी अन्य होंडा मोटरसाइकिलों के लिए अपना रास्ता बना लेगा। (Honda Activa)

 

ये खबर भी पढ़ें :

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जन धन खाताधारकों की हुई बल्ले बल्ले! फ्री में मिल रहे 10,000 रुपए, ऐसे करें अप्‍लाई… यहां जानें बस एक क्लिक में | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button