.

हनीट्रैप : युवती ने Video Call कर भाजपा के वरिष्ठ नेता की बनाई अश्लील वीडियो, पूछी- क्या चाहते हो? उसके बाद फिर ये हुआ …l ऑनलाइन बुलेटिन

शिवपुरी l ऑनलाइन बुलेटिन l जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर शर्मा हनीट्रैप के जाल में (Senior BJP leader Harihar Sharma in honeytrap trap) भी फंस गए हैं।  का युवती ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। नेताजी का पोर्न वीडियो (porn videos) बनाकर उन्हें ही सेंड करने हुए युवती ने पूछा कि- क्या चाहते हो?? वीडियो डिलीट किए जाएं या नाम सहित सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया जाएं।

 

 

हालांकि नेता जी ने समझदारी दिखाते हुए इसकी शिकायत  शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल (Shivpuri Superintendent of Police Rajesh Singh Chandel)  से की। भाजपा नेता हरिहर शर्मा ने sp को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना का जिक्र उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर भी किया है।

 

 

भाजपा नेता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुझे 12 दिसंबर को उनके व्हॉटसएप पर मोबाइल नम्बर 8808640316 से दोपहर 2:13 पर दो मिस्ड कॉल आया। रिसीव न करने पर उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ मैसेज में लिखा था- कि मैं आपकी फेसबुक मित्र हूं और आपसे वीडियो पर बात करना चाहती हूं। कृपया मुझे कॉल करें।

 

 

 

मिनट दर मिनट क्या हुआ, जानिए

 

 

शर्मा ने आग्रह पर दोपहर 2:14 पर कॉल कर तुरंत ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। उसके बाद दोपहर 2:20 पर संबंधित नम्बर से मिस कॉल मिला। जिसे भाजपा नेता ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद युवती ने फिस से वीडियो कॉल करने का निवेदन किया। इसके बाद भाजपा नेता ने दोपहर 2:24 पर उन्होंने मोबाइल नम्बर 8808640316 पर कॉल किया।

 

 

कॉल रिसीव होने के बाद एक युवती अपना वक्ष निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। जिस पर उन्होंने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। भाजपा नेता ने युवती को मैसेज किया कि- क्षमा करें मैं एक बुजुर्ग व्यक्ति हूं। आप से इस प्रकार की चर्चा के योग्य नहीं हूं। इसके बाद फिर से वीडियो कॉल करने का आग्रह की।

 

दोपहर 2:25 युवती ने भाजपा नेता को फिर से वीडियो कॉल किया। दोपहर 2:47 तक तीन वीडियो कॉल रिसीव किए। वीडियो कॉल में युवती खुद को पूरी तरह निर्वस्त्र कर लिया। इसके बाद भाजपा नेता ने उस नंबर 8808640316 को ब्लॉक कर दिया।

 

 

13 दिसंबर को भाजपा नेता को फोन नंबर- 8011817876 से फिर 3 मिसकॉल आए। भाजपा नेता ने रिसीव नहीं किया। इसके युवती ने वीडियो भेजा।

 

भाजपा नेता ने जब वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। पोर्न वीडियो भाजपा नेता का था। साथ ही युवती ने मैसेज करते हुए पूछा कि- क्या चाहते हो…? वीडियो डिलीट किए जाएं या नाम सहित सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया जाएं? भाजपा नेता  ने 14 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक से मामले में शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही।

 

 

अंजान लोगों के वीडियो चैट न स्वीकारें

 

 

भाजपा नेता हरिहर शर्मा ने इसकी पूरी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट सार्वजनिक की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जन जागृति हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को लिखा यह आवेदन सार्वजनिक कर रहा हूँ। मित्रगण साइबर अपराध से सचेत रहें, अनजान लोगों के वीडियो चैट के आग्रह कभी स्वीकार न करें। जहाँ तक मेरा प्रश्न है, मुझे तो कोई ब्लैकमेल कर ही नहीं सकता। मेरा समूचा जीवन खुली किताब है।

 


Back to top button