.

एक व्यक्ति घर में कितनी रख सकता है शराब! इस लिमिट से ज्यादा रखने पर पहुंच सकती है पुलिस | Liquor Quantity for Storage

Liquor Quantity for Storage : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Let us tell you that a case has come before the Delhi High Court, in which a total of 132 liquor bottles were found from a house. 51.8 liters of whiskey, gin, rum, vodka were found in it. And 55.4 liters of beer was found in the house.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है, जिसमें एक घर से कुल 132 शराब की बोतलें मिली थी. इसमें 51.8 लीटर व्हिस्की, जिन, रम, वोडका पाया गया थी. वहीं 55.4 लीटर बीयर घर में पाई गई थी.(Liquor Quantity for Storage)

 

क्या आपको पता हैं कि देश में कानूनन हर व्यक्ति एक सीमित मात्रा में शराब रख सकता है.

 

तय की गई मात्रा से ज्यादा शराब रखने पर आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है. दिल्ली हाईकोर्ट में दिए गए एक आदेश में यह स्पष्ट किया है कि 25 साल से ज्यादा का व्यक्ति एक तय मात्रा में शराब (Storage of Liquor) रख सकता है. 25 साल के एक व्यक्ति 9 लीटर व्हिस्की (Whisky), जिन, रम और वोडका (Vodka) रख सकता है. वहीं 18 लीटर बीयर (Beer) एक व्यक्ति अपने पास रख सकता है. इसके साथ ही वाइन और एल्कोपॉप्स भी 18 लीटर तक एक व्यक्ति अपने पास रख सकता है.(Liquor Quantity for Storage)

 

क्या था मामला?

 

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक केस आया है जिसमें एक घर से कुल 132 शराब की बोतलें मिली थी. इसमें 51.8 लीटर व्हिस्की, जिन, रम, वोडका पाया गया थी. वहीं 55.4 लीटर बीयर घर में पाई गई थी. जिस परिवार में शराब मिली थी यह एक ज्वाइंट फैमली (Joint Family) थी जिसमें 6 से ज्यादा लोग 25 साल से ज्यादा के थे. दिल्ली एक्साइज एक्ट (Delhi Excise Act) के नियमों के अनुसार शराब की मात्रा कुल लोगों के हिसाब से नियमों का उल्लंघन नहीं है. बता दें कि यह केस साल 2009 का है.(Liquor Quantity for Storage)

 

पुलिस ने की थी छापेमारी

 

पुलिस ने इस घर में छापेमारी करके यह शराब की बोतलें जब्त की थी. लेकिन, कोर्ट में मामला सामने आने पर इस एफआईआर को रद्द कर दिया. इसके साथ ही आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2009 में इस परिवार के घर पर कुछ खुफिया जानकारी मिलने पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के इस घर में अवैध रूप से शराब (Illegal Liquor Sales) की बोतल रखी गई थी. इस घर से पुलिस को देसी और विदेशी ब्रांड की कुल 132 बोतलें मिली थी.(Liquor Quantity for Storage)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Liquor Quantity for Storage

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Liquor Quantity for Storage)

 

ये खबर भी पढ़ें:

अक्षरा सिंह को देखते ही बेकाबू हुआ खेसारी लाल, रोमांटिक अंदाज देख पिघल गई एक्ट्रेस- देखे वीडियो | Bhojpuri Romantic Video

 


Back to top button