.

जल गई है प्रेस ? तो इन घरेलू नुस्खों से करें साफ, सिर्फ 5 मिनट में चमक उठेगा… | How to Clean the Press

How to Clean the Press : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | There would hardly be anyone among us who would not use an electric iron in his house. With this, clothes are easily pressed at home. When we buy the press from the market, its lower surface is very shiny and smooth. After using it continuously, its shine starts decreasing. It gets stained due to burning or sticking of clothes during pressing. Because of this there is a problem in pressing the outfit.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हममें से शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने घर में इलेक्ट्रिक इस्तरी का इस्तेमाल नहीं करता होगा। इससे घर पर कपड़े आसानी से प्रेस हो जाते हैं। जब हम प्रेस को बाजार से खरीदते हैं तो उसकी निचली सतह काफी चमकदार और चिकनी होती है। लगातार इसका इस्तेमाल के बाद इसकी चमक कम होने लगती है। प्रेस करने के दौरान कपड़ों के जलने या चिपक जाने से इस पर दाग लग जाता है। इस वजह से आउटफिट प्रेस करने में दिक्कत होती है। (How to Clean the Press)

 

ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हम इसे रगड़-रगड़ कर थक जाते हैं, लेकिन रगड़ने के बाद भी अच्छे से साफ नहीं होता है। आइए आज हम जानते हैं की जली हुई प्रेस को कैसे साफ किया जाएगा।

 

बेकिंग सोडा

 

बेकिंग सोडा खाने में डालने से लेकर सफाई तक काफी चीजों में काम आता है। इसमें सफाई के गुण पाए जाते हैं। साथ ही इससे कई चीजों की सफाई की जाती है। आयरन को साफ करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चम्मच की सहायता से आयरन पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद गीले कपड़े से साफ कर लें। अब प्रेस को गरम करें और किसी भी बेकार कपड़े पर चलाएं। ऐसा करने से पता चल जाएगा की प्रेस अच्छे से साफ हुआ है की नहीं। अगर ऐसा करने पर फिर भी प्रेस में दाग छूट जाए तो आप इन टिप्स को दोहरा सकते है। (How to Clean the Press)

 

पेरासिटामोल

 

पेरासिटामोल एक ऐसी दवा है जिसकी मदद से बुखार को ठीक हो जाता है। अगर कोई प्रेस जलने के कारण भद्दा लगने लगा है तो यह गोली बहुत काम आ सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले लोहे को गर्म करें। फिर एक मोटे कपड़े की मदद से पेरासिटामोल टैबलेट को आयरन पर रगड़ना शुरू करें। फिर इसे खराब कपड़े से साफ कर लें। अब इस प्रक्रिया को आप तब तक दोहराते रहें जब तक प्रेस ठीक तरीके से साफ ना हो जाएं। (How to Clean the Press)

 

नमक और चूना

 

एक कटोरी में नमक और चूना बराबर मात्रा में मिला लें। फिर पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ देने के बाद साफ कपड़े से प्रेस को साफ कर लें। इससे प्रेस पर लगे जिद्दी दूर हो जाएगे। (How to Clean the Press)

 

नींबू का रस

 

प्रेस पर लगे काले धब्बों को हटाना आसान नहीं होता है। इसके लिए सबसे पहले 4-5 चम्मच नींबू का रस निचोड़कर एक कटोरी में रख लें। अब कटोरी में कुछ रूई के टुकड़े को डुबोएं और इसे धीरे-धीरे प्रेस पर रगड़ें। आप घोल में एक चुटकी बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। प्रक्रिया दाग को नरम कर देगी। साथ ही इससे प्रेस की सफाई आसानी से हो जाएंगी। अब किसी खराब कपड़े से प्रेस को पोछ लें। ऐसा करने से प्रेस पर लगे जिद्दी दाग साफ हो जाएगे। (How to Clean the Press)

 

सैंडपेपर का करें इस्तेमाल

 

प्रेस की सतह पर लगी जंग और जले हुए निशान को आसानी से हटाने के लिए आप सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। इससे आपका आयरन अधिक बेहतर तरीके से क्लीन हो पाएगा। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप आयरन की सतह पर पानी की छींटे मारकर उसे भिगो लें। इसके बाद सैंडपेपर की मदद से प्रेस की सतह को कुछ देर तक रब करें। फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ दें। पहली बार में ही आपकी आयरन काफी हद तक साफ हो जाएगी। (How to Clean the Press)

 

टूथपेस्ट की लें मदद

 

अमूमन हम टूथपेस्ट की मदद से अपने दांतों को साफ करते हैं, लेकिन यह आपकी जली हुई आयरन को साफ करने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए आप आपनी आयरन पर थोड़ा कोलगेट लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि आपकी प्रेस गरम ना हो। अब आप किसी कपड़े की मदद से आयरन को रगड़ कर साफ करें। अब आप आयरन को 5 मिनट के लिए किसी पुराने कपड़े पर स्टीम करें। ऐसा करने से आयरन में मौजूद टूथपेस्ट आसानी से रिमूव हो जाएगा। (How to Clean the Press)

 

डिटर्जेंट को लाएं काम में

 

डिटर्जेंट कपड़ों की क्लीनिंग के साथ-साथ आयरन की क्लीनिंग में भी आपकी मदद कर सकता है। बस आप पानी में थोड़ा डिटर्जेंट डालें और झाग आने तक इसे मिलाएं। इसके बाद, फिर किसी कपड़े की मदद से आयरन को साफ करें। आप देखेंगे कि आपकी आयरन अच्छी तरह क्लीन हो गई है। (How to Clean the Press)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How to Clean the Press

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में निकली भर्ती, 10 वीं पास करें आवेदन, जाने सिलेक्शन प्रोसेस | Anganwadi Recruitment 2023

 


Back to top button