.

भविष्य में अमर हो जाएगा इंसान, मरने के बाद लोग डिजिटली जिंदा रहेंगे- साइंटिस्ट का दावा, इस तकनीक का होगा अहम रोल | Human Consciousness In Computer

Human Consciousness In Computer : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | What we have seen so far is just a teaser, AI is going to do many miracles in the coming future. An Indian scientist living in America has claimed that very soon AI will make humans immortal. We will be able to load human consciousness into the computer and keep a dead person alive digitally.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अबतक हमनें जो देखा वो तो सिर्फ टीजर है आने वाले भविष्य में AI बहुत से चमत्कार करने वाला है. अमेरिका में रहने वाले भारतीय वैज्ञानिक ने दावा किया है कि बहुत जल्द AI इंसानों को अमर बना देगा। हम ह्यूमन कॉन्शियसनेस को कम्प्यूटर में लोड कर सकेंगे और मर चुके व्यक्ति को भी डिजिटली जिंदा रख सकेंगे। (Human Consciousness In Computer)

 

वैज्ञानिक का कहना है कि 2023 के आखिर तक मानव चेतना यानी Human Consciousness को कंप्यूटर में अपलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा लोगों को अपने घर के बुजुर्गों और प्रिय लोगों की आवाज और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करने पर वो उन्हें खभी नहीं खो पाएंगे भले ही उनकी मौत क्यों न हो जाए. वो हमेशा डिजिटली जिंदा रहेंगे. (Human Consciousness In Computer)

 

ये होगा कैसे

 

डॉ प्रतीक देसाई ने कहा 2D-3D होलोग्राम और AI की मदद से लोगों को दोबारा जिंदा किया जा सकता है.ट्रांस्क्रिप्ट डेटा, न्यू वॉइस सिंथेसिस और वीडियो मॉडल की मदद से जल्द ही ह्यूमन कॉन्शियशनेस को कंप्यूटर पर अपलोड करने की प्रोसेस शुरू हो सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और होलोग्राम तकनीक के जरिए मरे हुए इंसान को डिजिटल रूप से पुनर्जीवित किया जा सकता है। ऐसा हमने हॉलीवुड फिल्मों देखा है। लेकिन अब यह वास्तविकता में बदलने वाला है. (Human Consciousness In Computer)

 

मरने के बाद डिजिटली जिंदा रहेगा इंसान

 

Human Consciousness को कम्प्यूटर में लोड करने के उस व्यक्ति की आवाज, वीडियो, फोटोस को AI सिस्टम में अपलोड किया जाएगा। जिससे AI उस शख्स को पूरी तरह से समझ पाएगा। इसके बाद AI उसी व्यक्ति का एक डिजिटल अवतार बना देगा और यही अवतार अपने लोगों से बात करेगा. (Human Consciousness In Computer)

 

एंथनी बोर्डेन का AI ने पुनर्जन्म कर दिया

 

अमेरिका के फेमस शेफ एंथनी बोर्डेन को AI ने फिर से जिन्दा कर दिया (AI brings Anthony Bourdain back to life). उनपर बनी डॉक्यूमेंट्री में उन्हें डिजिटल पुनर्जन्म को देखा गया. Roadrunner नाम की इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी 45 सेकेंड तक AI जेनेरेटेड आवाज को सुनाया गया.

 

लोग उनकी आवाज को सुनकर दंग रह गए. उनकी मौत 15 साल पहले ही हो चुकी है फिर भी होलोग्राम और AI की मदद से उन्हें डिजिटली जिंदा किया गया और गैलेक्सी चॉकलेट के विज्ञापन में और कैरी फिशर और पीटर कुशिंग मरने के बाद भी ‘स्टार वॉर्स’ फिल्म में अपने किरदार को दोहराया। (Human Consciousness In Computer)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Human Consciousness In Computer

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्वास्थ्य विभाग में 70 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन आमंत्रित, यहां देखें पूरी डिटेल | CG job


Back to top button